T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 में पाकिस्तान की टीम भारत और जिम्बाब्वे से हारकर परेशानी में है। सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें धुंधली हो गई हैं। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने मोहम्मद वसीम जूनियर को नहीं खेलने के लिए पाकिस्तान टीम प्रबंधन की आलोचना की है। उनकी तुलना भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या से की। जिम्बाब्वे के खिलाफ मोहम्मद वसीम जूनियर ने 24 रन देकर 4 विकेट लिए और बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया।
गावस्कर ने इंडिया टुडे पर कहा, “मुझे लगता है कि उनका चयन अच्छा नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में उनके पास सीम कराने वाले गेंदबाज होना चाहिए था, जैसे मोहम्मद वसीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था। साथ ही उन्होंने कुछ अच्छे शॉट भी खेले। उसके पास प्रतिभा है। उनके पास हार्दिक पांडया जैसा प्लेयर है। वह अभी भी नए हैं, लेकिन वह लंबे शॉट खेल सकते हैं और कुछ ओवर भी कर सकते हैं। उन्होंने उनको भारत के खिलाफ नहीं खिलाया। उन्होंने दो स्पिनरों को मौका दिया। आपको एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो आपके लिए 3-4 ओवर कर सके और आखिरी कुछ ओवरों में 30 रन बना सके।”
गावस्कर ने पाकिस्तान के मध्यक्रम पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “उनके पास बहुत व्यवस्थित मध्य क्रम नहीं है। पहले खेले गए टी20 मैचों में, फखर जमान नंबर 3 या 4 पर खेले। अब वह सिर्फ टीम का हिस्सा हैं, लेकिन प्लेइंग 11 का नहीं। शान मसूद रन बना रहे हैं, लेकिन वे इंपैक्ट वाली पारी नहीं खेल पा रहे हैं।
पर्थ की उछाल भरी पिच पर जिम्बाब्वे के खिलाफ रोमांचक मैच में पाकिस्तान का मध्यक्रम लड़खड़ा गया था। 131 रन के टारगेट के जवाब में टीम 8 विकेट पर 129 रन ही बना सकी थी। ऐसे में टीम को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइन तक का सफर करने वाली टीम इस बार सुपर12 से बाहर होने के कगार पर है। पाकिस्तान का अगला मैच 30 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है।