ICC Women’s T20 World Cup 2023, Semi-Final 2: साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने 24 फरवरी 2023 की रात इतिहास रच दिया। साउथ अफ्रीका ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 6 रन से हरा दिया। साउथ अफ्रीका की टीम ने टी20 विश्व कप के इतिहास में पहली बार फाइनल में जगह बनाई है।
क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने वाली यह पहली दक्षिण अफ्रीकी टीम है। अब दक्षिण अफ्रीका रविवार 26 फरवरी 2023 को होने वाले फाइनल में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार 23 फरवरी 2023 को पहले सेमीफाइनल में भारत को 5 रन से हराया था।
केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में 4 विकेट पर 164 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन ही बना पाई। साउथ अफ्रीका की ओपनर ताजमिन ब्रिट्ज प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। ताजमिन ब्रिट्ज ने न सिर्फ 55 गेंद में 68 रन की पारी खेली, बल्कि 4 शानदार कैच भी लपके।
साउथ अफ्रीका की शबनीम इस्माइल ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए। वह विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में इंग्लैंड की आन्या श्रुबसोल (Anya Shrubsole) के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गईं। दोनों के 41-41 विकेट हो गए हैं। हालांकि, आन्या श्रुबसोल ने 27 मैच, जबकि इस्माइल ने 31 मैच में यह उपलब्धि अपने नाम की है।
इंग्लैंड की ओर से डेनियल वॉट (30 गेंदों पर 34 रन) और सोफिया डंकले (16 गेंदों पर 28 रन) ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दक्षिण अफ्रीका की मुख्य गेंदबाज इस्माइल ने डंकले को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी। इसके एक गेंद बाद युवा बल्लेबाज एलिस कैप्सी (00) को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
डेनियल वॉट की पारी का अंत अयाबोंगा खाका ने किया। उन्होंने अपनी पारी में डंकले के बराबर 6 चौके लगाए। इन तीनों बल्लेबाजों के कैच ब्रिट्ज ने लिए। नैट साइवर ब्रंट (34 गेंद पर 40 रन, 5 चौके) और कप्तान हीथर नाइट (25 गेंद पर 31 रन, 2 छक्के) ने यहीं से जिम्मेदारी संभाली। इंग्लैंड पर हालांकि दबाव बढ़ता गया और बीच में उसने आठ रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए जिससे वह बैकफुट पर चला गया।
इंग्लैंड को आखिरी ओवर में 12 रन की जरुरत थी और नाइट क्रीज पर थीं। इस्माइल ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने तीसरी गेंद पर नाइट को बोल्ड करके इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस्माइल ने आखिरी ओवर में सिर्फ 6 रन दिए।
दक्षिण अफ्रीका की पारी की बात करें तो सलामी बल्लेबाज लॉरा वूलफार्ट ने 44 गेंदों पर 53 रन बनाए, जबकि ताजमिन ब्रिट्ज ने 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 55 गेंदों पर 68 रन की आकर्षक पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका को शानदार शुरुआत दिलाई। इंग्लैंड की तरफ से स्टार स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिए।
लॉरा वूलफार्ट ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया। इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। एक्लेस्टोन ने वूलफार्ट को शार्लोट डीन के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद उनकी साथी सलामी बल्लेबाज ब्रिट्ज ने अपने आक्रामक तेवर दिखाए।
उनका लेग स्पिनर सराह ग्लेन पर लगाया गया छक्का आकर्षक था। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए। इन दोनों के अलावा मारिजान कैप ने नाबाद 23 रन की पारी खेली। कैथरीन साइवर ब्रंट ने पारी के आखिरी ओवर में 18 रन दिए। दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम छह ओवर में 66 रन बटोरे।