ICC T20 World Cup 2024: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के बाद क्रिकेट में अब सब का ध्यान 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की ओर है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ के अनुसार, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद रोहित शर्मा बतौर कप्तान और ज्यादा निखरे हैं। कैफ का मानना है कि टी20 विश्व कप 2024 में भी टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा को ही संभालनी होगी।
मोहम्मद कैफ ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, आपको टी20 विश्व कप 2024 में टीम का नेतृत्व करने के लिए एक बल्लेबाज रोहित शर्मा से ज्यादा कप्तान रोहित की आवश्यकता है। एकदिवसीय विश्व कप 2023 में भारतीय टीम ने रोहित की अगुआई में लगातार 10 मैच जीते और फाइनल में प्रवेश किया। हालांकि, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
टी20 विश्व कप नजदीक होने के साथ यह सवाल उठ रहा है कि क्या रोहित शर्मा भारतीय टीम की कमान संभाले रहेंगे या कोई नया कप्तान सामने आएगा। एक खिलाड़ी और कप्तान दोनों के रूप में रोहित की उत्कृष्टता को पहचानते हुए कैफ का तर्क है कि हिटमैन को कप्तान बनाना जरूरी है। खासकर हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में।
मोहम्मद कैफ ने कहा, ‘रोहित शर्मा को वहां रहना होगा क्योंकि उनमें नेतृत्व की क्वालिटी है।’ कैफ ने एक टीम का नेतृत्व करने में रोहित की भूमिका के महत्व को रेखांकित किया। रोहित ने पूरे वनडे वर्ल्ड कप में लचीलापन और स्किल का प्रदर्शन किया।
रोहित के अनुभव की पड़ेगी जरूरत: मोहम्मद कैफ
कैफ ने कहा, ‘जिस तरह से उन्होंने 50 ओवर के विश्व कप में नेतृत्व किया, उन्होंने बतौर कप्तान शानदार काम किया है…। भारत को टी20 में भी उनके अनुभव की आवश्यकता होगी। रोहित ने कप्तान और बल्लेबाज के रूप में शानदार काम किया, जिसकी भारत को टी20 में भी जरूरत होगी।’
जैसे-जैसे टी20 विश्व कप नजदीक आ रहा है, रोहित की नेतृत्व क्षमता का महत्व भारत की सफलता के लिए महत्वपूर्ण हो गया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के व्हाइट बॉल फॉर्मेट से ब्रेक लेने के बाद साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की अनुपस्थिति सवाल उठाती है। कैफ ने विशेष रूप से पुजारा को बाहर किए जाने को लेकर भी आशंका व्यक्त की।
अय्यर के लिए मुश्किल होगा पुजारा की जगह भरना: कैफ
कैफ ने कहा, ‘श्रेयस अय्यर के लिए पुजारा की जगह भरना मुश्किल होगा। मुझे नहीं पता कि पुजारा को क्यों नहीं चुना गया। आप अपने प्रमुख बल्लेबाज के बिना अफ्रीकी दौरे पर नहीं जा सकते। आप मौजूदा या पिछले फॉर्म पर भरोसा नहीं कर सकते, जिस चीज की आपको सबसे ज्यादा जरूरत है उसे अनुभव कहा जाता है और भारत को इसकी कमी खलेगी।’
सर्वश्रेष्ठ टीम ने नहीं जीता विश्व कप: मोहम्मद कैफ
कैफ ने कहा, ‘पूर्व क्रिकेटर ने इस विचार को भी खारिज कर दिया कि विश्व कप जीत हासिल करने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय एकादश से बेहतर थी। विराट कोहली, मोहम्मद शमी जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के असाधारण प्रदर्शन और टीम की समग्र संरचना की ओर इशारा करते हुए कैफ ने दलील दी, ‘मैं यह कभी स्वीकार नहीं कर सकता कि सर्वश्रेष्ठ टीम ने विश्व कप जीता है…।’