न्यूजीलैंड ने रविवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। न्यूजीलैंड के क्रिकेट इतिहास में यह इस देश का पहला टी20 वर्ल्ड कप था। यह टूर्नामेंट जीतने के बाद टीम की कप्तान सोफी डिवाइन समेत पूरी टीम करोड़पति बन गई। डिवाइन को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बराबर पैसा मिला।
भारतीय टीम ने जीता था खिताब
भारतीय टीम ने इसी साल जून में पुरुष टी 20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। टीम को ट्रॉफी के साथ-साथ करोड़ों रुपए की राशि भी दी गई थी। यह राशि लगभग 20 करोड़ रुपए थी जिसे की टीम के सभी खिलाड़ियों में बांटा गया। आईसीसी ने इसके बाद महिला टी20 वर्ल्ड कप की इनामी राशि भी पुरुषों के बराबर करने का ऐलान किया था।
बराबर हुई इनामी राशि
चैंपियन न्यूजीलैंड की टीम को 2.34 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपये) की राशि मिली जो कि 15 लोगों में बांटी जाएगी। यह किसी भी महिला वर्ल्ड कप चैंपियन टीम को मिलने वाली अब तक की सबसे बड़ी राशि। इसका यह मतलब है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और सोफी डिवाइन को बराबर इनामी राशि मिली।
भारत के खाते में आई रकम
साउथ अफ्रीका को भले ही फाइनल में हार मिली हो लेकिन उन्हें भी 1.17 मिलियन डॉलर यानि 9.83 करोड़ रुपये इनाम में मिलेंगे। टीम इंडिया की करें तो वह केवल दो मैच जीत पाई। ग्रुप स्टेज के हर मैच को जीतने वाली टीम को 26 लाख रुपए दिए गए। टीम इंडिया ने अपने ग्रुप में श्रीलंका और पाकिस्तान को हराया था। दो मैच में जीत के लिए टीम के खाते में सिर्फ 52 लाख रुपये आएंगे।
खिलाड़ियों को दिए गए अवॉर्ड्स की राशि
प्लेयर ऑफ द मैच – लगभग चार लाख रुपए
प्लेयर ऑफ द सीरीज – लगभग 12 लाख रुपए
