T20 World Cup, India vs Pakistan: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में भारत 23 अक्टूबर को अपने अभियान की शुरुआत करेगा। उसका पहला मैच पाकिस्तान से है। टी20 विश्व कप में इससे पहले भारत और पाकिस्तान 2021 में भिड़े थे। तब पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। पाकिस्तान की विश्व कप में भारत के खिलाफ वह पहली जीत भी थी। हालांकि, तब से अब तक टीम इंडिया काफी बदल चुकी है।
विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान हैं। उस टीम के कई खिलाड़ी भी इस विश्व कप का हिस्सा नहीं बन पाए। जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को चोट के कारण बाहर होना पड़ा, जबकि इशान किशान, शार्दुल ठाकुर, राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में नाकाम रहे।
रोहित शर्मा ने 2007 से अब तक हर टी20 विश्व कप में हिस्सा लिया है, लेकिन यह पहली बार है, जब वह बतौर कप्तान इस मेगा इवेंट में उतर रहे हैं। भारतीय फैंस को भी उनसे काफी उम्मीदें हैं। इसके पीछे एक वजह उनकी अगुआई में मुंबई इंडियंस का 5 बार आईपीएल चैंपियन बनना भी है।
हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और टी20 विश्व कप दोनों अलग-अलग मंच हैं, लेकिन टूर्नामेंट का फॉर्मेट एक है। ऐसे में इस टी20 विश्व कप न सिर्फ भारत, बल्कि रोहित शर्मा की कप्तानी का भी असल इम्तिहान होना है। रोहित शर्मा ने अब तक 134 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें से उन्होंने 45 मुकाबलों में टीम इंडिया की अगुआई की है।
टी20 इंटरनेशनल में रोहित का सक्सेस रेट 78%
रोहित की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम ने 45 में से 35 में जीत हासिल की है, जबकि 10 में हार झेली है। उनका टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सक्सेस रेट करीब 78% है। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अब तक बतौर कप्तान 34.41 के औसत और 152 के स्ट्राइक रेट से 1411 बनाए हैं।
वहीं, बतौर बल्लेबाज उन्होंने 89 मैच में 2326 रन बनाए, तब उनका औसत 30.60 और स्ट्राइक रेट 134.37 ही रहा। आंकड़े बताते हैं कि कप्तान रहते हुए रोहित शर्मा विपक्षी टीम के लिए और ज्यादा परेशानी का सबब बन जाते हैं।
भारत ने टी20 विश्व कप में 2007 से अब तक 38 मैच खेले हैं। इनमें से 24 में जीत हासिल की है, जबकि 13 में हार का सामना किया है। एक मैच टाई रहा था, लेकिन उसमें बॉल-आउट में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया था।
ऐसा रहा भारत का टी20 विश्व कप में अब तक का प्रदर्शन
- 2007 में साउथ अफ्रीका में हुए टी20 विश्व कप में 7 में से 5 मैच जीते, जबकि एक हारा था। एक टाई रहा था, जिसे उसने बॉल-आउट से जीता था। सक्सेस रेट: 75%
- 2009 में इंग्लैंड में हुए टी20 विश्व कप में 5में से 2 मैच जीते थे, जबकि तीन में हार का सामना किया था। सक्सेस रेट: 40%
- 2010 में वेस्टइंडीज में हुए टी20 विश्व कप में 5 में से 2 मैच जीते थे, जबकि तीन में हार का सामना किया था। सक्सेस रेट: 40%
- 2012 में श्रीलंका में हुए टी20 विश्व कप में 5 में से 4 मैच जीते थे, जबकि एक में हार का सामना किया था। सक्सेस रेट: 80%
- 2014 में बांग्लादेश में हुए टी20 विश्व कप में 6 में से 5 मैच जीते थे, जबकि एक में हार का सामना किया था। सक्सेस रेट: 83.33%
- 2016 में भारत में हुए टी20 विश्व कप में 5 में से 3 मैच जीते, जबकि दो में हार का सामना किया था। सक्सेस रेट: 60%
- 2021 में यूएई और ओमान में हुए टी20 विश्व कप में 5 में से 3 मैच जीते, जबकि दो में हार का सामना किया था। सक्सेस रेट: 60%
एमएस धोनी हैं आईपीएल के सबसे सफल कप्तान
रोहित शर्मा ने आईपीएल में अब तक 143 मुकाबलों में मुंबई इंडियंस की कमान संभाली है। इसमें से उन्होंने 79 मुकाबलों में जीत हासिल की, जबकि 60 मैच में हार झेली है। चार मुकाबले टाई रहे। मैच जीतने के लिहाज से एमएस धोनी अब भी आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने अब तक 210 मैच में टीम की कमान संभाली और 123 में जीत हासिल की।
एमएस धोनी का आईपीएल में सक्सेस रेट 58.57% है। रोहित शर्मा के मामले में यह आंकड़ा घटकर 55.24% रह जाता है। विराट कोहली का सक्सेस रेट 50 (45.71%) से भी कम है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की 140 मैच में कमान संभाली। इसमें आरसीबी ने 64 में जीत हासिल की, जबकि 69 में हार झेली। तीन मुकाबले टाई, जबकि 4 मैच बेनतीजा रहे।
