टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिेकेट बोर्ड ने शाहीन अफरीदी को हटाकर बाबर आजम के फिर से टी20 टीम का कप्तान बना दिया। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और फिर शाहीन अफरीदी को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन उन्होंने सिर्फ एक सीरीज में (न्यूजीलैंड के खिलाफ) पाकिस्तान की कप्तानी की और उन्हें इस पद से हटा दिया गया। अब रिकी पोंटिंग ने पीसीबी के इस फैसले को सही बताया है और ये भी बताया कि बाबर आजम को फिर से कप्तान बनाने के उनका फैसला सही क्यों है।
कप्तानी करना नहीं होता आसान
रिकी पोंटिंग ने आईसीसी के बात करते हुए कहा कि ये जरूरी नहीं है कि एक अच्छा खिलाड़ी अच्छा कप्तान भी हो। उन्होंने कहा कि कप्तानी कुछ लोगों को अच्छी लगती है और कुछ को नही लगती। हमने पिछले कुछ साल में देखा है कि जो एक शानदार खिलाड़ी है वो एक शानदार कप्तान भी हो ऐसा जरूरी नहीं है। कप्तान बनने के बाद कई सारी चीजें बदल जाती है और आपको कई चीजें एक साथ करनी होती है। आपको अपने खेल पर तो ध्यान देना होता ही है साथ ही साथ अपने आस-पास के सभी लोगों पर भी ध्यान देना होता है। इसलिए कुछ लोग तो इसे बेहतर तरीके से मैनेज कर पाते हैं, लेकिन कुछ नहीं कर पाते।
पाकिस्तान की जीत की संभावना बढ़ी
पोंटिंग ने कहा कि जब बाबर आजम ने कप्तानी संभाली थी तब उनक फॉर्म में भी गिरावट आई थी। हालांकि पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान के इस स्टार खिलाड़ी ने इससे सीखा है और अपनी टीम के लिए मैच विजेता बनकर उभरे हैं। मुझे लगता है कि जब बाबर ने पहली बार शुरुआत की थी तब मुझे लगा था कि वो…क्योंकि अगर आप उसके रिकॉर्ड को देखें तो उनके नंबर्स गिर गए थे, इसलिए मुझे लगता है कि उन्होंने इससे जरूर कुछ सीखा होगा। पोंटिंग को लगता है कि बाबर के फिर से कमान संभालने से पाकिस्तान के पास ट्रॉफी जीतने की संभावनाएं बढ़ गई है।
कप्तानी के लायक नहीं थे शाहीन
उन्होंने कहा कि शाहीन ने भी कप्तान के तौर पर कोई खास कमाल करके नहीं दिखाया और वो इसके लायक नहीं थे। मुझे लगता है कि जब आपको पास शाहीन की जगह बाबर आजम जैसा कप्तान हो तो अपनी टीम ज्यादा स्थिर दिखती है और इससे जीतने की संभावना बढ़ जाती है। आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की टीम को अपना पहला मैच 6 जून को यूएसए के खिलाफ खेलना है। ये टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 सीजन में उप-विजेता रही थी और इस बार भी इस टीम को दावेदार के रूप में देखा जा रहा है।