Pakistan National Cricket Team, T20 World Cup 2022: मौजूदा टी20 विश्व कप में पाकिस्तान जब से जिम्बाब्वे के खिलाफ हारा है, तब से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा पर सवाल उठने रहे हैं। पाकिस्तान के कई मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों ने रमीज राजा के फैसलों की आलोचना की है। इन लोगों ने यह भी सुझाव दिया है कि 60 साल के रमीज राजा को पीसीबी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। जिम्बाब्वे से हारने के बाद रमीज राजा का पाकिस्तानी टीम को लताड़ लगाने वाला एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है।

वीडियो में रमीज राजा ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को शर्मनाक और निंदनीय करार दिया है। उन्होंने जिम्बाब्वे की तुलना क्लब स्तर की टीम से की। उन्होंने जिम्बाब्वे की तुलना क्लब स्तर की टीम से की। पाकिस्तान को भारत के खिलाफ मैच में भी आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा था।

पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में अब तक 2 मैच खेले हैं। इसमें से उसे दोनों में हार का सामना करना पड़ा है। यह एक ऐसा नुकसान है, जो किसी भी टीम का मनोबल गिरा सकता है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पसंदीदा मानी जा रही थी। आप भी नीचे रमीज राजा का वह वायरल वीडियो देख सकते हैं।

दो मैच गंवाने के बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान की सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने की उम्मीदें धूमिल पड़ गईं हैं। उसे अपने सभी मैच जीतने के साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की भी जीत की दुआ करनी होगी।

पीसीबी अध्यक्ष बनने से पहले यूट्यूब पर पोस्ट किया था VIDEO

ध्यान देने वाली बात यह है कि वायरल वीडियो को रमीज राजा ने पीसीबी प्रमुख के रूप में पदभार संभालने से एक साल पहले अपने यूट्यूब (YouTube) चैनल पर पोस्ट किया था। पाकिस्तान का 57 टेस्ट और 198 एकदिवसीय मुकाबलों में प्रतिनिधित्व करने वाले रमीज राजा को 13 सितंबर 2021 को पीसीबी प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था।

पाकिस्तान ने पिछले साल तीन टी20 इंटरनेशनल और दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा किया था। तब बाबर आजम की अगुआई वाली टीम ने टी20 इंटरनेशनल सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। वहीं, टेस्ट सीरीज में भी उसने 2-0 क्लीन स्वीप किया था।