New Zealand vs Pakistan, T20 World Cup 2022: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में 9 नवंबर को पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उसने 20 ओवर में 4 विकेट पर 152 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 153 रन बनाकर टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में जगह बनाई।

वैसे ऐसा पहली बार नहीं है, जब न्यूजीलैंड की टीम नॉकआउट मैच का तिलिस्म तोड़ नहीं पाई हो। आईसीसी की प्रतियोगिताओं के नॉकआउट मुकाबलों में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। वह अब तक 18 में से सिर्फ दो बार ही नॉकआउट की बाधा पार कर पाया है।

न्यूजीलैंड ने 8 बार वनडे विश्व कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। इसमें से सिर्फ 2 बार ही फाइनल में जगह बना पाया। हालांकि, खिताब एक बार भी नहीं जीत पाया। वहीं, टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड ने तीन बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसमें से सिर्फ एक बार (साल 2021 संस्करण) फाइनल में पहुंच पाया। हालांकि, खिताब के मामले में यहां भी उसकी झोली खाली रही।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमों की ऑस्ट्रेलिया में किसी भी फॉर्मेट में यह पहली भिड़ंत थी। आईसीसी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड अब तक 7 बार आमने सामने हुए हैं। इनमें से पाकिस्तान ने 5 में जीत हासिल की है, जबकि न्यूजीलैंड सिर्फ 2 मुकाबलों में ही अपनी श्रेष्ठता साबित कर पाया है।

टी20 विश्व कप में 6 साल से पाकिस्तान के खिलाफ जीत नहीं पाया है न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड ने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान को आखिरी बार 22 मार्च 2016 को हराया था। ओवरऑल बात करें तो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें टी20 इंटरनेशनल में अब तक 29 बार एक दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं। इनमें से 11 में न्यूजीलैंड, जबकि 18 में पाकिस्तान को जीत हासिल हुई है।

न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें से उसने 3 जीते हैं, जबकि 5 में हार झेलनी पड़ी है। एक मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। उसने सिडनी में 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें से 2 जीते और 3 हारे हैं। इस साल न्यूजीलैंड की सिडनी में यह पहली हार है।

सिडनी में टी20 इंटरनेशनल में हारा नहीं है पाकिस्तान

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें से उसे सिर्फ 4 में ही जीत हासिल हुई है, जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच का नतीजा नहीं निकला था। हालांकि, सिडनी में उसने अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 2 जीते हैं, जबकि एक बेनतीजा रहा था।

ऐसा रहा है आईसीसी टूर्नामेंट्स में न्यूजीलैंड का सफर

सालटूर्नामेंटमुकाबलानतीजा
1975एकदिवसीय विश्व कपसेमी-फाइनलहार गया
1979एकदिवसीय विश्व कपसेमी-फाइनलहार गया
1992एकदिवसीय विश्व कपसेमी-फाइनलहार गया
1996एकदिवसीय विश्व कपक्वार्टर-फाइनलहार गया
1999एकदिवसीय विश्व कपसेमी-फाइनलहार गया
2007एकदिवसीय विश्व कपसेमी-फाइनलहार गया
2011एकदिवसीय विश्व कपसेमी-फाइनलहार गया
2015एकदिवसीय विश्व कपफाइनलहार गया
2019एकदिवसीय विश्व कपफाइनलहार गया
1998चैंपियंस ट्रॉफीक्वार्टर-फाइनलहार गया
2000चैंपियंस ट्रॉफीफाइनलजीता
2006चैंपियंस ट्रॉफीसेमी-फाइनलहार गया
2009चैंपियंस ट्रॉफीफाइनलहार गया
2007टी20 विश्व कपसेमी-फाइनलहार गया
2016टी20 विश्व कपसेमी-फाइनलहार गया
2021टी20 विश्व कपफाइनलहार गया
2022टी20 विश्व कपसेमी-फाइनल हार गया
2021विश्व टेस्ट चैंपियनशिपफाइनलजीता