T20 World Cup 2022 : टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया से ब्रिस्बेन के गाबा में भिड़ेगी। जसप्रीत बुमराह पीठ की समस्या के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने स्टार पेसर की जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया। दूसरी ओर मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल किया।
दिनेश कार्तिक को कर दिया बोल्ड
पहले अभ्यास मैच से पहले भारतीय टीम से जुड़े शमी को नेट्स में गेंदबाजी करते देखा गया। वह शानदार लय में दिखे और उन्होंने दिनेश कार्तिक को क्लीन बोल्ड किया। कार्तिक ने स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की और बोल्ड हो गए। तेज गेंदबाज ने इसके अलावा नेट्स में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी गेंद डाली।
पिछले साल टी 20 विश्व कप के बाद से टी20 इंटरनेशल नहीं खेले हैं शमी
शमी पिछले साल टी 20 विश्व कप के बाद से टी20 इंटरनेशल मैच नहीं खेले हैं। वह अगले रविवार को मेलबर्न में भारत के पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। शमी को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में चुना गया था, लेकिन कोरोना के कारण वह नहीं खेल पाए। इसके बाद उन्होंने एनसीए में फिटनेस टेस्ट पास किया और टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुने गए।
चोट से परेशान टीम इंडिया
बता दें कि वर्कलोड मैनेजमेंट के बावजूद टीम इंडिया खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है। बुमराह के अलावा स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी चोटिल हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी कमर चोटिल कर बैठे हैं। वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ियों शामिल थे। उन्होंने लंबे समय बाद चोटिल से उबर कर जिम्बाब्वे दौरे पर मैदान पर वापसी की थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले चोटिल हो गए।
आईसीसा टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी – मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रबी विशेषज्ञ, शार्दुल ठाकुर।