T20 World Cup 2022, IND vs ENG: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में एडिलेड के मैदान पर भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स ने एक वीडियो शेयर कर संकेत दिए कि टीम इंडिया इस बार फिर इंग्लैंड से लगान वसूलेगी।

राजस्थान रॉयल्स ने आमिर खा अभिनीत लोकप्रिय बॉलीवुड फिल्म ‘लगान’ की वीडियो क्लिप को एडिट करके भारतीय क्रिकेट टीम के प्रति अपना समर्थन दिखाया। काव्या मारन के मालिकाना हक वाली एक अन्य फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने भी लगान के पोस्टर को एडिट करके शेयर किया है।

राजस्थान रॉयल्स की ओर से शेयर किए गए वीडियो में ब्रिटिश टीम के खिलाफ मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरों के साथ कलाकार आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं। वीडियो के अंत में सभी जय बजरंग बली का जयघोष करते हैं। नीचे आप भी उस वीडियो को देख सकते हैं।

@StarSportsIndia ने भी एक तस्वीर शेयर की। उस तस्वीर में रोहित, विराट और सूर्यकुमार यादव को एक क्लास रूम में बैठे हुए दिखाया गया है। ब्लैकबोर्ड पर लिखा हुआ है, योजना बनाई गई है! अब समय है मेन इन ब्ल्यू पर विश्वास करने का। इसके अलावा और भी कई लोगों ने मजेदार मीम्स शेयर किए हैं।

@Sports_Himanshu ने संजय दत्त, शाहरुख खान, सलमान खान और विवेक ओबेराय वाला एक वीडियो शेयर कर लिखा, ‘मेरा यही मतलब था जब मैंने कहा था कि पाकिस्तान मेमर्स सबसे अच्छे हैं। यह बहुत अच्छा और प्रफुल्लित करने वाला है। यदि आप टी20 विश्व कप से थोड़ा चूक गए हैं तो वास्तव में एक अच्छा सारांश है।’ @PulkitK107 ने अमिताभ बच्चन की फिल्मों वाली तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे दोपहर 1.30 बजे से भारत और इंग्लैंड का मैच देखने के लिए पहले सारा पेंडिंग काम पूरा करना है।’

भारत ने इंग्लैंड को दिया 169 रन का लक्ष्य

भारत और इंग्लैंड के बीच मैच की बात करें तो जोस बटलर ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। भारत की ओर से विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने अर्धशतक लगाए।

कोहली 40 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पंड्या ने 4 चौके और पांच छक्के की मदद से 33 गेंद में 63 रन की तूफानी पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने 43 रन देकर 3 विकेट चटकाए। क्रिस वोक्स और आदिल रशीद ने एक-एक विकेट लिए।