Indian Cricket Team For T20 World Cup 2022: एशिया कप के बाद टीम इंडिया को अब ऑस्ट्रेलिया के और साउथ अफ्रीका के साथ 3-3 मैच की घरेलू टी20 सीरीज खेलनी है। साउथ अफ्रीका के साथ उसे घरेलू मैदान पर 3 मैच की वनडे सीरीज भी खेलनी है। साउथ अफ्रीका का भारत दौरा 11 अक्टूबर को खत्म होगा और 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान शिखर धवन को दिए जाने की काफी संभावना है।

ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति कभी भी टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने टी20 विश्व कप के लिए अपनी-अपनी टीम चुनी है। किसी ने दीपक चाहर और मोहम्मद शमी को जगह नहीं दी, तो किसी रविचंद्रन अश्विन को शामिल करना उचित नहीं समझा।

माना जा रहा है कि टीम इंडिया टी20 विश्व कप के लिए 4 ऑलराउंडर्स और 3 विकेटकीपर के साथ ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भर सकती है। इन चार ऑलराउंडर्स में हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा और रविंचद्रन अश्विन शामिल हैं, जबकि केएल राहुल, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चुने जाने की संभावना है।

बीसीसीआई की चयन समिति रवि बिश्नोई और दीपक चाहर को रिजर्व या स्टैंडबाय खिलाड़ियों के तौर पर टीम में शामिल कर सकती है। दीपक चाहर पहले भी स्टैंडबॉय रह चुके हैं। ऐसा भी हो सकता है कि चयन समिति ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन को टी20 विश्व कप में मौका दे। हालांकि, मौजूदा टीम मैनेजमेंट के रुख को देखते हुए इसकी संभावना बहुत ही कम है। इसके अलावा कुलचा जोड़ी यानी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव एक साथ टीम में चुने जा सकते हैं।

बीसीसीआई की चयन समिति टी20 विश्व कप के लिए इन खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सकती है।

ये हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान/विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन (सभी ऑलराउंडर), ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक (दोनों विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल (सभी गेंदबाज)। रिजर्व/स्टैंडबाय खिलाड़ी: दीपक चाहर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई।