India vs Western Australia Practice Match: टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनजर पर्थ में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट 158 रन बनाए। स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए अर्धशतक ठोका, वहीं हार्दिक पांड्या ने 29 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा दीपक हुड्डा ने 22 रनों की पारी खेली।

केएल राहुल और विराट कोहली प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं

मुकाबले में उपकप्तान केएल राहुल और पूर्व कप्तान विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत ओपनिंग करने उतरे। टीम इंडिया को रोहित शर्मा के तौर पर पहला झटका लगा। उन्हें 3 रन पर जेशन बेहरनडॉर्फ ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने दीपक हुड्डा आए। पावरप्ले में टीम 2 विकेट पर 39 रन बनाए। हुड्डा को बेहरनडॉर्फ ने पवेलियन भेजा।

17 गेंदों पर 9 रन ही बना सके पंत

इसके बाद शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन पंत अच्छी बल्लेबाजी करने में असफल रहे। वह 17 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हुए। तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय उन्हें चलता किया। टीम इंडिया की परेशानी बढ़ गई और स्कोर 45 रन पर 3 विकेट हो गया। इसके बाद हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने मेन इन ब्लू को संभाला। 9 ओवर की समाप्ती के बाद टीम का स्कोर 64 रन पर 3 विकेट था, लेकिन 100 के स्कोर से पहले ही टीम इंडिया को चौथा झटका लग गया।

सूर्यकुमार ने जड़ा 3 चौका और 3 छक्का

हार्दिक पांड्या आउट हो गए। इसके बल्लेबाजी करने क्रीज पर फिनिशर दिनेश कार्तिक उतरे। 14वें ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार पहुंचा। इसके बाद सूर्यकुमार ने अर्धशतक जड़ा और आउट हो गए। उन्होंने 52 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौका और 3 छक्का लगाया। टीम को छठा झटका ऑलराउंडर अक्षर पटेल के तौर पर लगा। दिनेश कार्तिक 19 और हर्षल पटेल 6 रन बनाकर नाबाद रहे।