टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनजर टीम इंडिया को गुरुवार को बड़ा झटका लगा। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने टीम को दूसरे अभ्यास मैच में 36 रनों से हरा दिया। इसका सबसे बड़ा कारण केएल राहुल की धीमी बल्लेबाजी रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया 11 ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 168 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में 8 विकेट पर 132 रन ही बना सकी और 36 रनों से हार गई। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे अभ्यास मैच में भी नहीं खेले। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव को भी प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली।
ऋषभ पंत फिर फेल
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में रोहित शर्मा प्लेइंग 11 का हिस्सा थे, लेकिन केएल राहुल ने कप्तानी की और ऋषभ पंत ओपनिंग करने उतरे। पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे। वह सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। पहले मैच में भी पारी की शुरुआत करते हुए वह फेल रहे थे। इसके बाद दीपक हुड्डा बल्लेबाजी करने आए। वह 6 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया का स्कोर 7 ओवर में 2 विकेट पर 33 रन हो गया।
10 ओवर में 109 रनों की जरूरत थी
इसके बाद हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने आए। वह 9 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया ने 50 रन का आंकड़ा 9वें ओवर में पार किया। 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 3 विकेट पर 60 रन था। जीत के लिए 10 ओवर में 109 रनों की जरूरत थी। नए बल्लेबाज के तौर पर अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने आए। 12 ओवर के बाद टीम का स्कोर 3 विकट पर 79 रन था।
15 वें ओवर में राहुल ने अर्धशतक जड़ा
13वें ओवर में अक्षर पवेलियन लौट गए और दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करने आए। 13 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 79 रन था। टीम इंडिया को आखिरी 6 ओवर में 77 रनों की जरूरत थी। 15 वें ओवर में राहुल ने 43 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। टीम इंडिया का स्कोर भी 100 के पार पहुंचा। 16वें ओवर में कार्तिक आउट हो गए और टीम का स्कोर 5 विकेट पर 107 रन हो गया।
एंड्रयू टाय ने शानदार गेंदबाजी की
क्रीज पर केएल राहुल का साथ देने हर्षल पटेल आए। टीम इंडिया को 18 गेंदों पर 61 रनों की जरूरत थी। ऐसे में सबकी निगाहें केएल राहुल पर थी। 17वें ओवर में एंड्रयू टाय ने शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ 1 रन दिए। अगले ओवर में जेसन बेहरनड्रॉर्फ गेंदबाजी करने आए और इस ओवर में 19 रन बने। 18 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट पर 128 रन था।
टीम इंडिया 20 ओवर में 8 विकेट पर 132 रन ही बना सकी
19वें ओवर में एंड्रयू टाय नें बेहतरीन गेंदबाजी की और केएल राहुल को पवेलियन भेजा दिया और सिर्फ 2 रन दिए। 19 ओवर के बाद टीम का स्कोर 6 विकेट पर 130 रन था। आखिरी ओवर में तेज गेंदबाज मैथ्यू केली ने सिर्फ 2 रन दिए हर्षल और भुवनेश्व कुमार का विकेट चटकाया। टीम इंडिया 20 ओवर में 8 विकेट पर 132 रन ही बना सकी। टीम इंडिया की गेंदबाजी की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन ने 32 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा हर्षल पटेल ने 27 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट लिए।