T20 World Cup Squad Change: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टोप्ले टखने की चोट के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हो गए। इंग्लैंड के लिए उनका बाहर होना करारा झटका है। पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच से पूर्व ब्रिसबेन में क्षेत्ररक्षण का अभ्यास करते समय इंग्लैंड के इस 28 वर्षीय गेंदबाज का टखना मुड़ गया था। स्काई स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, अब वह टी20 विश्व कप 2022 में नहीं खेल पाएंगे।

स्कैन से पता चला है कि उनकी चोट गंभीर है। रीस टोप्ले की जगह इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टायमल मिल्स को टीम में शामिल किया है। हालांकि, इंग्लैंड पहली टीम नहीं है, जिसे मजबूरी में अपनी टीम में बदलाव करना पड़ा है। खास यह है कि इनमें से 3 टीमें एशियाई देशों की हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम को भी जसप्रीत बुमराह का झटका लग चुका है। श्रीलंका को दो खिलाड़ियों को बदलना पड़ा है। वहीं, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की टीम ने एक खिलाड़ी को बदला है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की तकनीकी समिति ने टी20 विश्व कप के लिए कुल 4 खिलाड़ियों को बदलने की मंजूरी दी है।

श्रीलंका ने तेज गेंदबाज कासुन रजिता को चोटिल दुशमंता चामिरा की जगह टीम में शामिल किया है। चामिरा बाएं पैर की पिंडली की मांसपेशियों में चोट के कारण टी20 विश्व कप 2022 से बाहर हो गए हैं। रजिता इस समय श्रीलंका में हैं। वह जितना जल्दी हो सकेगा ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।

श्रीलंका के धनुष्का गुणतिलका के बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव है। इस कारण उनकी जगह एशेन बंडारा लेंगे। बंडारा पहले रिजर्व खिलाड़ी थे। यूएई टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल फहाद नवाज चोटिल जवार फरीद की जगह लेंगे।

जवार फरीद के बाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया है। बीसीसीआई की चयन समिति ने शमी को पहले स्टैंड बाय खिलाड़ी के रूप में चुना था।

टी20 विश्व कप 2021 में रीस टोप्ले ने ली थी टायमल मिल्स की जगह

ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में अनुभव के कारण इंग्लैंड की टीम टायमल मिल्स से उम्मीद करेगी कि वह रीस टोप्ले के बाहर होने से पैदा हुए शून्य को भरेंगे। यह भी एक संयोग है कि रीस टोप्ले ने टी20 विश्व कप 2021 में टायमल मिल्स की जगह ली थी, तब बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यूएई में खेले गए उस टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।