इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) भले ही कहता रहे कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में मेन्स टी20 वर्ल्ड कप अभी टाला नहीं गया है, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पदाधिकारियों का मानना है कि इसके तय समय पर होने संभावनाएं कम हो रही हैं। सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रॉबर्ट्स ने शुक्रवार को वर्चुअल मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, वास्तव में मेन्स टी20 विश्व कप आईसीसी का मामला है। जाहिर है, हम सभी आशान्वित हैं कि अक्टूबर-नवंबर में इसे आयोजित किया जा सकता है, लेकिन आपको यह समझना होगा कि ऐसी संभावना से बहुत जोखिम भी जुड़े हैं।’

रॉबर्ट्स का यह बयान ऐसे समय आया है, जब एक दिन पहले मीडिया में यह खबर आई थी कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी का इच्छुक नहीं है। वह बीसीसीआई से मेजबानी एक्सचेंज करना चाहता है।

रॉबर्ट्स ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इससे आठ करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 100 करोड़ रुपए) का नुकसान हो सकता है। यहां तक कि अगर टूर्नमेंट होता भी है तो इसे खाली स्टेडियमों में कराने की ही संभावना है। इससे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लगभग पांच करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का राजस्व मिलता है। टी20 विश्व कप पर सवालिया निशान लगा हुआ है जिससे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लगभग दो करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डालर का नुकसान हो सकता है। रॉबर्ट्स ने कहा, ‘इसके अलावा हमें इस सीजन में मैच कराने के लिए जैव सुरक्षा उपाय अपनाने पड़ेंगे। उसमें भी करीब एक करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की लागत आएगी।’

भारत के खिलाफ सीरीज को लेकर राबर्ट्स ने कहा कि स्वास्थ्य संकट को देखते हुए यात्रा पाबंदियों के कारण कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘वर्तमान कार्यक्रम यह मानकर तैयार किया गया कि उस समय प्रांतीय सीमाएं यात्रा के लिए खुली रहेंगी। यह उस समय की परिस्थितियों पर निर्भर करता है और हो सकता है कि हमें इनका आयोजन एक या दो स्थानों पर ही करना पड़े। अभी हम इस बारे में कुछ नहीं जानते।’ राबर्ट्स ने कहा, ‘कई तरह के विकल्प हैं। हमारे पास चार प्रांतों के चार स्थान हैं या हम सिर्फ एक प्रांत के एक स्थान पर इसे करा सकते हैं। अभी अनगिनत संभावनाएं हैं।’

बता दें कि मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, सीए के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने गुरुवार को इस संबंध में आईसीसी की फाइनेंसियल एंड कमर्सियल अफेयर्स कमेटी (एफ एंड सीएसी) को पत्र लिखा। इसमें उन्होंने कोविड-19 महामारी के कारण टी20 वर्ल्ड कप की तारीख आगे बढ़ाने की बात कही। जवाब में आईसीसी ने सीएस से बेहतर विकल्प के बारे में पूछा। इस पर एडिंग्स ने आईसीसी को बताया कि ऑस्ट्रेलिया अगले साल इस टूर्नामेंट की मेजबानी करना चाहता है। वह यह नहीं चाहता कि टी20 वर्ल्ड कप 2020 को 2022 के लिए शिफ्ट किया जाए।

चूंकि 2021 में भारत में टी20 विश्व कप होना है। मतलब साफ है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहता है कि बीसीसीआई 2021 वाले टी20 वर्ल्ड का 2022 में आयोजन करने को तैयार हो जाएगा। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस पर राजी होता नहीं दिख रहा है। बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने 2021 की मेजबानी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को सौंपने की बात इंकार किया। उन्होंने कहा कि अगर 2020 में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप नहीं हो पाता है, तो फिर यह 2022 में ही कराया जाना चाहिए।