बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम क्या टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना पाएगी? यह एक बड़ा सवाल है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का रिकॉर्ड बहुत ही खराब है। उसने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 149 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसमें से उसे सिर्फ 49 (सिर्फ 32.88% सक्सेस रेट) में सफलता मिली है, जबकि 94 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

टी20 फॉर्मेट में तो उसे आज तक ऑस्ट्रेलिया में जीत नसीब नहीं हुई है। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में 2010 से अब तक सिर्फ 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें से उसे 3 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा था। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने भी अपने यूट्यूब वीडियो में टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की संभावनाओं को लेकर चर्चा की है।

आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ताकत, टूर्नामेंट में उसका सफर कितना लंबा हो सकता है, के मुद्दे पर भी बात की है। आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को होने वाले मैच से करेगी।

आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘यहां पर कई चीजें अहम हैं। सबसे बड़ी बात होती है कि पिछले कुछ समय से आप लोगों ने किया क्या है। पाकिस्तान पिछले 5 में से सिर्फ एक मैच में हारा है। हालांकि, एशिया कप में फाइनल तक आप पहुंचे थे, लेकिन वहां श्रीलंका से हार गए थे। अगर पिछले 12 महीनों में देखें तो उनमें पाकिस्तान ने 29 मैच खेले। इसमें से उसने 19 में जीत हासिल की, जबकि 10 में हार का सामना किया।’

उन्होंने आगे कहा, ‘चूंकि टी20 विश्व कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में है। ऐसे में सबसे ज्यादा अहम है कि पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में क्या किया है। वहां तो उसने अब तक एक भी टी20 मैच नहीं जीता है। तो यह पाकिस्तान के लिए दुखद सच्चाई है। टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम भारत, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के ग्रुप में है। इसके अलावा एक टीम क्वालिफाई करके आएगी।’

आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘पाकिस्तान एक मैच मेलबर्न में खेलेगी। उसे दो मुकाबले पर्थ में लगातार खेलने हैं। साउथ अफ्रीका वाला मुकाबला सिडनी में है। सिडनी में वह थोड़ी बढ़त में रहेगी। एक मैच एडिलेड ओवल में बांग्लादेश के साथ है।’ आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा कि मोहम्मद रिजवान टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे।

उन्होंने कहा, ‘सब कहेंगे कि शाहीन शाह अफरीदी सबसे ज्यादा विकेट लेंगे, लेकिन मैं कहूंगा कि हारिस रऊफ सबहसे ज्यादा विकेट लेंगे। मुझे लगता है कि उनका सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी शादाब खान होगा। शादाब 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं। गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं। शादाब का प्रदर्शन अच्छा जाना चाहिए।’

भारत-पाकिस्तान में से कोई एक ही सेमीफाइनल खेलेगा: आकाश चोपड़ा

अब पाकिस्तान विश्व कप में कहां तक का सफर करेगी के मुद्दे पर आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘भारत, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान में से दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने वाली हैं। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना चाहिए सेमीफाइनल तक, लेकिन आसान होगा नहीं, क्योंकि मैंने यह भी कहा है कि साउथ अफ्रीका और इंडिया भी पहुंच सकती है तो कोई एक टीम तो बाहर होगी। मेरा कहना है कि भारत पाकिस्तान में से कोई एक ही पहुंचेगा।’