आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार मेजबान ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लग सकता है। उसके कप्तान एरोन फिंच को सर्जरी कराना पड़ सकती है। आयरलैंड के खिलाफ मैच में उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया। फिंच ने कहा कि वह एक नवंबर को स्कैन के लिए जाएंगे। यदि उसमें गंभीर हुआ तो फिंच को सर्जरी करानी पड़ सकती है।

ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड के खिलाफ 42 रन से जीत हासिल की। इस जीत के बाद वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। ऑस्ट्रेलिया की जीत में एरोन फिंच ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 44 गेंद में 63 रन की पारी खेली। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। हालांकि, पारी के दौरान उन्हें विकेट के बीच रन लेते समय परेशानी में देखा गया था।

एरोन फिंच ने मैच के बाद प्रजेंटेशन के दौरान कहा, ‘वास्तव में मुझे यह हैमस्ट्रिंग लगती है। मैं कल स्कैन के लिए जाऊंगा। पहले भी इसने मुझे परेशान किया है। अभी यह ज्यादा गंभीर नहीं लग रही है, लेकिन देखते हैं कि स्कैन के बाद क्या निकलता है।’ आयरलैंड के खिलाफ अपनी पारी के बारे में उन्होंने कहा, ‘इस विकेट पर रन बनाना मुश्किल था, हमें लगा था कि विकेट आसान होगा, लेकिन हम गलत थे।’

उन्होंने कहा, ‘आयरलैंड की टीम ने बढ़िया गेंदबाजी की। इसी कारण से लय में आना थोड़ा मुश्किल हो रहा था। टी20 क्रिकेट हमेशा ही रिस्क वाला फॉर्मेट है। कभी-कभी यह आपके पक्ष में आता है। कभी-कभी आपको सफलता नहीं मिलती। हालांकि, मुझे खुशी है कि मेरी टीम 179 रन का स्कोर बनाने में सफल रही।’

आयरलैंड के कप्तान एंडी बॉलबर्नी ने कहा, ‘हमने बढ़िया गेंदबाजी की। दो-तीन ऐसे ओवर थे, जहां काफी रन गए। टकर ने बढ़िया बल्लेबाजी की। हम बड़े टीमों के खिलाफ अच्छा कर रहे हैं। अगर कोई बल्लेबाज टकर के साथ टिक कर बल्लेबाजी करता तो परिणाम क्या होता, यह किसी को पता नहीं।’

ऑस्ट्रेलियाई कोच का बढ़ा सिरदर्द, पूरी टीम पर खतरा रहा यह मंडरा

इस बीच, मेजबान टीम के कोरोना से भी परेशान होने की खबर है। टीम के स्टार गेंदबाज एडम जम्पा और विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को पहले ही कोरोना हो चुका है। ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने टीम में कोरोनावायरस के और ज्यादा मामले होने की आशंका जताई है।