IND vs NZ, Hardik Pandya Named Captain In T20Is: ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे, जबकि वनडे सीरीज में शिखर धवन कप्तानी करेंगे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे। ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में उप कप्तान रहेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को आराम दिया गया है।
टी20 सेट-अप में युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक की वापसी हुई है। न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ कोहली, राहुल और रोहित को छोड़कर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और मोहम्मद शमी (Shami) वे नाम हैं जो गायब हैं। शुभमन गिल, इशान किशन और मोहम्मद सिराज की पसंद टीम इंडिया को अगले युग में ले जाने के लिए तैयार है। रविंद्र जडेजा के फैंस के लिए भी खुशखबरी है। बांग्लादेश दौरे के लिए उन्हें दोनों टीम में चुना गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने 31 अक्टूबर 2022 की शाम टीम का ऐलान किया। भारत (India) को टी20 विश्व कप 2022 के बाद न्यूजीलैंड के साथ 18 से 30 नवंबर के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैच की घरेलू सीरीज खेलनी है। इसके बाद भारतीय टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी। वहां पर उसे 4 से 26 दिसंबर 2022 के बीच तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्दम शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।
BCCI ने नियुक्त किए जम्मू कश्मीर, बिहार क्रिकेट संघों के लिए पर्यवेक्षक
बीसीसीआई ने सोमवार को आाशीष शेलार जम्मू कश्मीर क्रिकेट संघ और देवाजीत सैकिया को बिहार क्रिकेट संघ का पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया। बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) के बयान के मुताबिक, ‘बीसीसीआई ने सोमवार को आशीष शेलार (बीसीसीआई के मानद कोषाध्यक्ष) को जम्मू कश्मीर क्रिकेट संघ का पर्यवेक्षक नियुक्त किया। देवाजीत सैकिया (बीसीसीआई के संयुक्त सचिव) बिहार क्रिकेट संघ के पर्यवेक्षक होंगे।’