T20 World Cup 2022: एशिया कप 2022 के असफल अभियान के बाद, रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम अब T20 विश्व कप 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की टी20 सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला 20 सितंबर को मोहाली, दूसरा 23 सितंबर को नागपुर और तीसरा 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाना है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया टी20 में अपनी वापसी का लक्ष्य रखेगा। ऑस्ट्रेलिया और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 (ICC T20) विश्व कप 2022 की तैयारी के मद्देनजर टीम इंडिया के लिए बेहतर मंच होगी। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा टी20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम इंडिया लेकर आए हैं।
उनकी टीम इंडिया से दो बड़े नाम मोहम्मद शमी और दीपक चाहर गायब हैं। मोहम्मद शमी ने गुजरात टाइटंस को इस साल अपना पहला खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में आशीष नेहरा ने ही गुजरात टाइटंस को कोचिंग दी थी। आशीष नेहरा की टीम में शामिल किए गए 4 तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार हैं।
नेहरा का कहना है कि शमी चयनकर्ताओं को अपनी आकर्षित करने में सफल नहीं रहे। वह टेस्ट विशेषज्ञ हैं। मोहम्मद शमी ने अब तक 60 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 216 विकेट लिए हैं। वहीं, उन्होंने 82 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 152 और 15 टी20 इंटरनेशनल मैच में 18 विकेट लिए हैं। वह टी20 में अब तक 133 मैच में 156 विकेट ले चुके हैं।
आशीष नेहरा की टीम में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख गेंदबाजों में शामिल दीपक चाहर का नाम भी नहीं होना चौंकाने वाला है। दीपक चाहर ने अब तक 21 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 26 विकेट लिए हैं। उन्हें 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में बल्लेबाजी करने का भी मौका मिला। वह पांचों बार नाबाद पवेलियन लौटे। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 21 रन रहा।
दीपक चाहर टी20 इंटरनेशनल में एक मैच में सर्वशेष्ठ आंकड़े वाले भारतीय गेंदबाज भी हैं। उन्होंने 10 नवंबर 2019 को नागपुर में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 7 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे। टी20 इंटरनेशनल में दीपक चाहर के अलावा युजवेंद्र चहल ही एक मैच में 6 विकेट लेने की उपलब्धि अपने नाम कर पाए हैं। दीपक चाहर एक मैच में सर्वशेष्ठ आंकड़े के मामले में नाइजीरिया के पीटर अहो (Peter Aho) का है। पीटर अहो ने 24 अक्टूबर 2021 में लागोस के मैदान पर सिएरा लियोन के खिलाफ मैच में 5 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे।
युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा को विश्व कप के लिए टी20 टीम में एक अन्य स्पिन गेंदबाज के अलावा दो स्पिनर्स के रूप में चुना गया है। नेहरा ने कहा, ‘न केवल चहल और जडेजा महत्वपूर्ण हैं, यहां तक कि रविचंद्रन अश्विन भी अहम हैं। अगर वह खेलते हैं, तो भी प्रभाव डाल सकते हैं।’
आशीष नेहरा के अनुसार, केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली को टॉप-3 में खेलना चाहिए। सूर्यकुमार यादव को निश्चित रूप से प्लेइंग 11 में होना चाहिए। नेहरा ने कहा, ‘SKY को अंतिम 11 में होना चाहिए, क्योंकि तब आपके पास ऋषभ पंत का विकल्प होता है। आप दोनों को 4 या 5 पर स्वैप कर सकते हैं।’
टी20 विश्व कप के लिए आशीष नेहरा की 15 सदस्यीय भारतीय टीम: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह , भुवनेश्वर कुमार, दीपक हुड्डा।