टी20 विश्व कप 2024 में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी अमेरिका पहुंच चुके हैं। भारतीय टीम के इन खिलाड़ियों ने अमेरिका पहुंचने के एक दिन बाद प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से इस संबंध में एक वीडियो शेयर किया गया। भारतीय उप कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी खुद के अमेरिका पहुंचने की जानकारी दी।

हार्दिक पंड्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी और टीम के साथियों के साथ वाली कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने लिखा, नेशनल ड्यूटी पर हूं। हार्दिक पंड्या की यह पोस्ट थोड़ी ही देर में वायरल हो गई। पांच घंटे में 22 लाख से ज्यादा लाइक्स और 27 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके थे।

सोशल मीडिया पर हार्दिक-नताशा में तलाक की अफवाहें

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अफवाहें हैं कि हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों के बीच तलाक होने वाला है। हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक ने तलाक की अफवाहों पर चुप्पी साध रखी है।

दोनों ने ही न तो इसे सही और न ही इसे गलत बताया है। इस बीच, नताशा स्टेनकोविक की एक इंस्टाग्राम स्टोरी भी वायरल है। इंस्टाग्राम स्टोरी में नताशा स्टेनकोविक ने एक वीडियो शेयर किया है।

वीडियो बांद्रा के वर्ली सी लिंक पर कार ड्राइव करने का है। कार कौन ड्राइव कर रहा है। कार में कौन-कौन है। क्या कार में नताशा भी हैं, वीडियो देखने से कुछ भी स्पष्ट नहीं होता है। हालांकि, वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, Praise God (परमेश्वर का ध्यान करो)। नताशा ने परमेश्वर का ध्यान करने की बात किस सिलसिले में कही है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है।

इस वीडियो को हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी बनाया।

फरवरी 2023 में दूसरी बार की थी शादी

हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक ने साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान 31 मई को शादी की थी। नताशा ने 30 जून 2020 को बेटे अगस्त्य को जन्म दिया। हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक ने फरवरी 2023 में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाज से दोबारा शादी की थी। कपल की केमिस्ट्री हमेशा चर्चा में रही। हालांकि, दोनों के बीच तलाक की अफवाहों से फैंस हैरान हैं।

टीम को बस एकसाथ लाना है: सोहम देसाई

बीसीसीआई की ओर से शेयर किए गए वीडियो की बात करें तो उसमें टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई ने कहा, ‘हम परसों यहां आए। हमने यहां अपनी दिनचर्या को आसान बना लिया। हमारा उद्देश्य टाइम जोन के हिसाब से खुद को ढालना था। आज हम अपना पहला ग्राउंड सेशन कर रहे हैं। वे हमसे ढाई महीने से दूर हैं। बस उन्हें एक साथ लाना है ताकि वे जान सकें कि वे कहां खड़े हैं, विश्व कप से पहले क्या करने की जरूरत है। आज का लक्ष्य इस गर्मी में पार्क में 45 मिनट से एक घंटे तक समय बिताना है।’

हार्दिक पंड्या बोले- Good Vibes

कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी अभ्यास में हिस्सा लेते देखे गए। हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘यहां न्यूयॉर्क में होना बहुत रोमांचक है। यहां का माहौल बहुत अच्छा है। बाहर बहुत अच्छी धूप है। Good Vibes.’