T20 World Cup, India Women vs Australia women: ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली का मानना है कि महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारतीय कप्तान का अजीबोगरीब तरीके से रन आउट होना, भाग्य नहीं, बल्कि हरमनप्रीत कौर के ‘वास्तविक प्रयास’ की कमी थी। महिला टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स की 41 गेंद में 69 रन की चौथे विकेट की साझेदारी के दम पर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के करीब पहुंच गई थी, लेकिन 15वें ओवर में दूसरा रन पूरा करने की कोशिश के दौरान हरमनप्रीत कौर रन आउट हो गईं।

क्रीज के अंदर पहुंचने से भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला जमीन पर अटक गया और एलिसा हीली ने गिल्लियां उड़ा दीं। इस घटना ने खेल के रंग को बदल दिया और भारत अंततः पांच रन से हारकर महिला टी20 विश्व कप से बाहर हो गया। मैच के बाद हरमनप्रीत ने रोते हुए कहा था, ‘मैं इससे ज्यादा दुर्भाग्यशाली महसूस नहीं कर सकती।’ हालांकि, एलिसी हीली को यह बात अन्यथा लगती है।

एलिसा हीली ने रविवार को ट्विटर पर एबीसी स्पोर्ट द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘… यह एक विचित्र मामला है और मेरा मतलब है कि हरमनप्रीत कह सकती है कि वह बदकिस्मत रही लेकिन मेरा मानना है कि उनके प्रयास में कमी रह गई और वह शायद क्रीज को पार कर सकती थी। अगर वह ईमानदारी से प्रयास करती तो यह बस एक-दो मीटर का मामला था। हमें इसका कोई मलाल नहीं।’

छोटी-छोटी चीजें सही करने पर ही बड़े टूर्नामेंट जीतती हैं टीमें: एलिसा हीली

एलिसा हीली ने कहा, ‘आप कह सकती हैं कि आप अपने पूरे जीवन बदकिस्मत रहीं, लेकिन आमतौर पर सबकुछ उस क्षण के प्रयास निर्भर करता है। हम इस बारे में लगातार मैदान पर भी चर्चा करते रहते हैं। कोशिश करने पर जोर देते हैं।’

एलिसा हीली ने हरमनप्रीत कौर पर तंज कसते हुए कहा, ‘यह विकेटों के बीच दौड़ने पर भी लागू करता है। ये वे छोटी बुनियादी बाते हैं, जो आपको विपक्षी टीम से बेहतर बनाती हैं। इसी तरह आप बड़े टूर्नामेंट जीतते हैं। छोटी-छोटी चीजें सही करने से ही टीमें बड़े टूर्नामेंट जीतती हैं और मुझे लगता है कि हम इसे काफी अच्छे से कर रहे हैं।’

एलिसा हीली ने कहा कि अगर बल्लेबाज के साथ कोई परेशानी होती है तो वह गिल्लियां बिखेरने से बचती हैं, लेकिन हरमनप्रीत का मामला ऐसा नहीं था। भारत के खिलाफ मैच को याद करते हुए एलिसा हीली ने कहा, ‘आमतौर पर ऐसी स्थिति में मैं गिल्लियां नहीं गिराती हैं, क्योंकि मुझे लगता है कि यह समय की बर्बादी है और मुझे ही उन्हें विकेट पर लगाना होगा। लेकिन किसी कारण से मुझे बेल्स हटाने की आवश्यकता महसूस हुई। वह एक विचित्र क्षण की तरह था जहां मैंने अंपायर की ओर देखा और कहा कि मुझे लगता है कि यह आउट है।’

एलिसा हीली ने बताया, ‘…यह वास्तव में मजेदार है। बेलिंडा क्लार्क ने बाद में मुझे मैसेज भेजकर कहा कि बेल्स गिराने के लिए शाबाश।’ एलिसा हीली वुमन्स प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्करण का भी हिस्सा हैं। उन्हें नीलामी में लखनऊ सुपरजॉइंट्स ने खरीदा था और अब टीम की कमान भी सौंप दी है।