T20 World Cup 2024 Qualification Scenario For Semi Finals: अफगानिस्तान ने 23 जून 2024 की सुबह (भारतीय समयानुसार) ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी20 विश्व कप में इतिहास रच दिया। अफगानिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम को टीम को मात दी। इस जीत के साथ ही उसने टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें भी जिंदा रखीं।
यह सही है कि ऑस्ट्रेलिया को हराने के बावजूद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान नहीं है, लेकिन यदि भारतीय टीम उसका साथ दे तो उसका काम आसान हो सकता है। आइए टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने का गणित आसान शब्दों में समझें।
T20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 की अंक तालिका पर नजर डालें तो ग्रुप 1 में भारत पहले स्थान पर है। भारत के 2 मैच में 4 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान दोनों के दो-दो अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर पैट कमिंस की टीम दूसरे और राशिद खान की सेना तीसरे नंबर पर है। बांग्लादेश का अभी खाता नहीं खुला है।सेमीफाइनल से पहले भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश सभी को अब एक-एक मैच खेलने हैं।
टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 चरण में ग्रुप 1 की पॉइंट्स टेबल

भारत का मुकाबला 24 जून (भारतीय समयानुसार) को ऑस्ट्रेलिया से होना है। अफगानिस्तान की 25 जून (भारतीय समयानुसार) को बांग्लादेश से भिड़ंत है। अफगानिस्तान को यदि सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे बांग्लादेश को हराना होगा। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भारतीय टीम की जीत की दुआ की करनी होगी।
T20 World Cup: ये है सेमीफाइनल में पहुंचने का गणित
सेमीफाइनल में पहुंचने का गणित कहता है कि यदि भारतीय क्रिकेट टीम 24 जून को ऑस्ट्रेलिया को हरा दे और 25 जून को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम बांग्लादेश को हरा दे तो भारत के 6 अंक हो जाएंगे और अफगानिस्तान के 4 अंक हो जाएंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के दो अंक ही रहेंगे। इस तरह अफगानिस्तान दूसरे नंबर पर रहते हुए आसानी से सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा और बांग्लादेश बिना खाता खोले टूर्नामेंट में विदा लेगा।
यदि भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया 1 रन से जीत भी जाता है और बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान 36 से ज्यादा रन की जीत दर्ज कर लेता है तो भी नेट रन रेट के आधार पर राशिद खान की टीम ऑस्ट्रेलिया से आगे निकल सकती है और ग्रुप 1 से दूसरी क्वालिफाइंग टीम के रूप में सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।