आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 में बांग्लादेश के मैचों को भारत से बाहर शिफ्ट करने को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के बीच चल रहे गतिरोध के बीच दोनों पक्षों ने मंगलवार 13 जनवरी की दोपहर इस मामले पर चर्चा करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस की। हालांकि, कोई समाधान नहीं निकला और दोनों पक्ष अपनी बात पर अड़े रहे।
बांग्लादेश के राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए भारत न जाने के अपने फैसले पर फिर से जोर दिया और ICC से बांग्लादेश के मैचों को भारत से बाहर शिफ्ट करने पर विचार करने का अनुरोध किया। हालांकि, ICC अपनी बात पर अड़ा रहा और BCB से अपने रुख पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया।
बीसीबी के बयान में कहा गया, ‘बातचीत के दौरान, BCB ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए भारत न जाने के अपने फैसले पर अपनी बात दोहराई। बोर्ड ने ICC से यह भी अनुरोध किया कि वह बांग्लादेश के मैचों को भारत से बाहर कराने पर विचार करे। हालांकि, ICC ने बताया कि टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही घोषित हो चुका है और BCB से अपने रुख पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया, लेकिन बोर्ड का रुख अपरिवर्तित रहा।’
बोर्ड के बयान में कहा गया, ‘दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि संभावित समाधान खोजने के लिए बातचीत जारी रहेगी। BCB अपने खिलाड़ियों, पदाधिकारियों और कर्मचारियों की भलाई की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है, साथ ही इस मामले को सुलझाने के लिए ICC के साथ रचनात्मक रूप से जुड़ा हुआ है।’
बीसीबी का कहना है कि उसके खिलाड़ियों का भारत जाना सुरक्षित नहीं है, लेकिन आईसीसी की जोखिम आकलन रिपोर्ट में टीम को किसी तरह के खतरे की ओर इंगित नहीं किया गया है। आईसीसी के साथ गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीसीबी की ओर से अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम, सीईओ निजामुद्दीन चौधरी और अन्य सीनियर अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
बीसीबी ने कहा, ‘बातचीत के दौरान बीसीबी ने कहा कि टीम को भारत नहीं भेजने के फैसले पर वह अडिग है। बांग्लादेश के मैच भारत से बाहर कराने का अनुरोध भी दोहराया गया।’ बांग्लादेश को लीग चरण में तीन मैच कोलकाता में और एक मुंबई में खेलना है।
इससे पहले बीसीबी और आईसीसी ने एक-दूसरे को पत्र लिखकर अपनी स्थिति बताई थी। पत्र में आईसीसी ने कथित तौर पर बांग्लादेश के साथ एक ‘सुरक्षा मूल्यांकन’ शेयर किया था, जिसमें बताया गया था कि भारत में उनकी क्रिकेट टीम को कोई खास या बढ़ा हुआ खतरा नहीं है।
बांग्लादेश टी20 विश्व कप में ग्रुप सी में है। उसे अपने पहले 3 मैच कोलकाता में खेलने थे (7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ, 9 फरवरी को इटली के खिलाफ और 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ) और फिर 17 फरवरी को नेपाल के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलने के लिए मुंबई जाना था।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) तब से भारत में टी20 वर्ल्ड कप मैच खेलने को लेकर नाराज है, जब से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अपनी 2026 की टीम से रिलीज़ करने का निर्देश दिया था।
बीसीसीआई के पत्र में सार्वजनिक रूप से कोई कारण नहीं बताया गया था, लेकिन यह दोनों देशों के बीच बिगड़ते संबंधों के बीच आया था। मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल नीलामी पूल में सात बांग्लादेशी खिलाड़ियों में से एक थे, लेकिन अकेले ऐसे खिलाड़ी थे जिनके लिए बोली लगी थी। केकेआर ने 30 साल के इस बांग्लादेशी तेज गेंदबाज को 9.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।
मुस्तफिजुर रहमान टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश टीम का हिस्सा होंगे। मुस्तफिजुर रहमान को केकेआर से रिलीज किए जाने के बाद, बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अपने देश में IPL मैचों के टेलीकास्ट पर बैन लगा दिया। उसने कहा कि मुस्तफिजुर को ‘रिलीज़ करने’ के कदम से बांग्लादेश के नागरिकों में दुख और गुस्सा है।
