टी20 वर्ल्ड कप 2024 में गुरुवार (6 जून) को अमेरिका के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के नाम बड़ी उपलब्धि हुई। वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 9 जून को भारत के खिलाफ हाई वोल्टेज मैच से पहले टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया।
बाबर आजम ने 120 मैच और 113 पारी में ये उपलब्धि हासिल की। विराट कोहली ने 118 मैच की 110 पारी में 4038 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने 152 मैच की 144 पारी में 4026 रन बनाए हैं। बाबर के 120 मैच की 113 पारी में 4067 रन हो गए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पूरे टूर्नामेंट के दौरान विराट, रोहित और बाबर के बीच दिलचस्प रेस जारी रहेगी। आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में विराट कुछ खास नहीं कर पाए। रोहित ने अर्धशतक जड़ा था।
बाबर की सुस्त बल्लेबाजी
अमेरिका के खिलाफ बाबर आजम की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही। उन्होंने 43 गेंद पर 44 रन बनाए। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 102.33 का रहा। जसदीप सिंह ने उन्हें 16 वें ओवर में आउट किया। बाबर की सुस्त बल्लेबाजी का आलम यह रहा कि उन्होंने पावरप्ले में 19 गेंद पर सिर्फ 6 रन बनाए। टी20 वर्ल्ड कप में पावरप्ले में बाबर का रिकॉर्ड काफी खराब है।
टी20 वर्ल्ड कप में पावरप्ले में बाबर की खराब बल्लेबाजी
बाबर ने टी20 वर्ल्ड कप में पावरप्ले में 14 पारी खेली हैं। उन्होंने 191 गेंद पर 166 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 86.91 है। 20 चौके लगाए हैं। एक छक्का नहीं जड़ सके हैं। पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में पावरप्ले में 5वीं बार 20 या उससे कम स्कोर बनाया। उसका सबसे कम स्कोर 2014 में मीरपुर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 रन है।