T20 World Cup 2024 Super 8 matches: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने सभी ग्रुप मैच खेल लिए हैं और ये टीम सुपर 8 में पहुंच चुकी है। भारत ने 4 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की जबकि एक मैच कनाडा के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द हो गया। भारत को इन मैचों में कुल 7 अंक प्राप्त हुए और ये टीम ग्रुप ए की अंकतालिका में पहले स्थान पर रही। ग्रुप मैचों में भारत के लिए ओपनिंग कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ने की, लेकिन इनकी जोड़ी सफल नहीं हो पाई।

अब बारी सुपर 8 की है जिसमें टीम इंडिया को काफी संभलकर खेलना होगा तभी टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। इस स्टेज पर टीम के लिए एक गलती भी काफी भारी पड़ सकती है। ऐसे में क्या भारत को रोहित और कोहली की ओपनिंग जोड़ी के साथ स्टिक रहना चाहिए या फिर इसमें बदलाव करनी चाहिए। इसके बारे में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वसीम जाफर ने बताया।

कोहली-रोहित की जोड़ी के साथ आगे बढ़े टीम इंडिया

वसीम जाफर का मानना है कि टीम इंडिया को कोहली और रोहित की ओपनिंग जोड़ी के साथ ही आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि इसमें बदलाव करने से टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम पूर तरह से ध्वस्त हो सकता है। वसीम ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि जब आपने रोहित और विराट से ओपनिंग करवाई है तो इसमें बदलाव करने का फैसला गलत होगा। आप शायद यशस्वी जायसवाल के साथ जा सकते हैं, लेकिन ऐसे में ऋषभ पंत जिन्होंने तीसरे नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी की है उन्हें चौथे नंबर पर जाना होगा और फिर सूर्यकुमार यादव कहां बल्लेबाजी करेंगे। तो मुझे लगता है कि इस जोड़ी से छेड़छाड़ करने का मतलब है कि आपका पूरा बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा जाएगा, इसलिए मुझे लगता है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट इस पर टिकी रहेगी।

पावरप्ले में कोहली-रोहित को करनी होगी मेहनत

वसीम जाफर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ऋषभ पंत ने तीसरे नंबर पर अच्छा प्रदर्शन किया है और सूर्यकुमार यादव को आप इससे नीचे (चौथे क्रम) बल्लेबाजी नहीं करवाना चाहेंगे, इसलिए मुझे लगता है कि रोहित और कोहली ही ओपनिंग करेंगे, लेकिन हां उन्हें पावरप्ले में काफी मेहनत करनी होगी। हमने देखा है कि ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा किया था और पावरप्ले में उन्होंने 74 रन बना लिए थे। यहीं पर आप अपनी छाप छोड़ सकते हैं। इसलिए कोहली और रोहित जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं आप वेस्टइंडीज में पावरप्ले में ऐसा होते हुए देख सकते हैं। आपको बता दें कि टीम इंडिया को सुपर 8 का पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है।