T20 World Cup 2024 Ind vs Aus: रोहित शर्मा ने सुपर 8 मुकाबले में टीम इंडिया के लिए बेहद उपयोगी और तेज पारी खेलते हुए 92 रन बनाए और उनकी इस पारी की मदद से टीम इंडिया ने कंगारू टीम के खिलाफ 20 ओवर में 205 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाए। रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 8 छक्के और 7 चौके लगाए और उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।

रोहित शर्मा इस पारी के दम पर टी20आई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने तो वहीं टी20आई में अपने 200 छक्के भी पूरे किए। इसके अलावा रोहित शर्मा अपनी इस पारी के दम पर टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी बने।

रोहित शर्मा ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

कंगारू टीम के खिलाफ 92 रन की पारी खेलकर रोहित शर्मा ने कमाल कर दिया और वो टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए कप्तान के रूप में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा से पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज था जिन्होंने साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 57 रन की पारी खेली थी, लेकिन अब रोहित शर्मा उनसे आगे निकल गए। इस लिस्ट में रोहित शर्मा तीसरे और चौथे नंबर पर भी हैं। रोहित ने साल 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ बतौर कप्तान 53 रन की पारी खेली थी तो वहीं 2024 में ही उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ नाबाद 52 रन की पारी खेली थी।

टी20 विश्वकप में भारतीय कप्तान द्वारा सर्वोच्च स्कोर

92 रन – रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया (2024)
57 रन – विराट कोहली बनाम पाकिस्तान (2021)
53 रन – रोहित शर्मा बनाम नीदरलैंड (2022)
52* रन – रोहित शर्मा बनाम आयरलैंड (2024)
45 रन – एमएस धोनी बनाम दक्षिण अफ्रीका (2007)

रोहित ने की गांगुली की बराबरी

रोहित शर्मा कंगारू टीम के खिलाफ इस मैच में 92 रन बनाकर आउट हुए और वो आईसीसी के व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट में नाइनटीज पर दूसरी बार आउट हुए। इसके साथ ही रोहित ने सौरव गांगुली की बराबरी कर ली जो रोहित से पहले आईसीसी के व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट में दो बार नाइटीज पर आउट हुए थे। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं जो नाइनटीज पर 3 बार आउट हुए थे।

ICC व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा नाइनटीज पर आउट होने वाले खिलाड़ी

3 बार – सचिन तेंदुलकर
2 बार – रोहित शर्मा
2 बार – सौरव गांगुली