इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने 22 सितंबर 2023 को अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के 55 मुकाबलों के लिए 10 वेन्यू का ऐलान किया। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 चार जून से 30 जून के बीच यूनाइटेड स्टेट और कैरेबियाई धरती पर खेला जाना है। कैरेबियन द्वीप समूह पर विश्व कप के मुकाबले एंटीगा एंड बारबुडा, बारबाडोस, डोमिनिका, गुयाना, सेंट लूसिया, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडाइंस में खेले जाने हैं।

इसके अलावा जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका भी पहली बार इस कार्यक्रम की सह-मेजबानी करने के लिए तैयार है। संयुक्त राज्य अमेरिका में डलास, फ्लोरिडा और न्यूयॉर्क में खेले जाने हैं। साल 2024 में यह तीसरी बार होगा जब कैरेबियन में क्रिकेट वर्ल्ड कप का होगा। कैरेबियाई धरती पर 14 साल बाद पुरुष विश्व कप का आयोजन किया जाएगा। कैरेबियन ने पहले 2007 वनडे विश्व कप और 2010 विश्व टी20 की मेजबानी की थी।

कैरेबियन द्वीप समूह का तीसरा सबसे बड़ा आइलैंड है जमैका

आईसीसी ने कैरेबियाई धरती पर 7 वेन्यू तय किए हैं, लेकिन तीसरे सबसे बड़े आइलैंड जमैका से किनारा कर लिया है, जबकि 2007 और 2010 में हुए विश्व कप के मुकाबले जमैका में भी खेले गए थे। क्रिकेट की बात हो और जमैका का नाम नहीं लिया जाए ऐसा संभव नहीं है। जमैका ने माइकल होल्डिंग, जैफ डुजोन, कर्टनी वाल्श, जिमी एडम्स, क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल जैसे दिग्गज क्रिकेटर दिए हैं।

हालांकि, जमैका का नाम एक दुर्घटना की वजह से भी चर्चा में रहा है। साल 2007 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तत्कालीन हेड कोच बॉब वूल्मर का निधन हो गया था। बॉब वूल्मर 18 मार्च 2007 को जमैका के किंग्स्टन स्थित एक होटल में मृत पाए गए। रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई उनकी मौत पर क्रिकेट जगत समेत पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया था।

साल 2007 विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम कुछ खास नहीं कर पाई थी। उसे पहले ही दौर में बाहर होना पड़ा था। इसके चलते बॉब वूल्मर समेत पाकिस्तान के कई सीनियर खिलाड़ियों की जमकर आलोचना हुई थी। बता दें कि 17 मार्च 2007 को पाकिस्तान और आयरलैंड में मैच हुआ। उसमें आयरलैंड ने पहले पाकिस्तान को 132 रन पर ढेर किया, फिर 41.4 ओवर में मैच जीत लिया।

होटल के कमरे में मृत मिले थे बॉब वूल्मर

इससे पाकिस्तान क्रिकेट टीम की काफी फजीहत हुई। पाकिस्तान की टीम के शर्मनाक प्रदर्शन को देखते हुए कोच बॉब वूल्मर भी सवालों के घेरे में थे। मैच के अगले दिन यानी 18 मार्च को वूल्मर होटल के कमरे में मृत मिले थे। उनके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। वह पेट के बल पड़े थे। उनके मुंह पर खून लगा हुआ था। आईसीसी की ओर से जारी बयान में यह नहीं बताया गया है कि जमैका को वेन्यू के रूप में क्यों नहीं शामिल किया गया है।

Asian Games 2023 Live Streaming की पूरी डिटेल्स
Asian Games 2023: पढ़ें भारत का Day To Day शेड्यूल
Asian Games 2023: देखें खेल और भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट
Asian Games 2023: एशियन गेम्स से जुड़े अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें