टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप-सी में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड जैसी टीम होने के बाद भी अफगानिस्तान शीर्ष पर है। वह 3 में से 3 मैच जीतकर शीर्ष पर है। न्यूजीलैंड को उसने बुरी तरह हराया। कीवी टीम उस हार से उबर ही नहीं पाई और उसका बोरिया बिस्तर पैक हो गया। अफगानिस्तान की टीम के शानदार प्रदर्शन का श्रेय 23 साल के तेज गेंदबाज फजहलक फारूकी को जाता है।
फजलहक फारूकी ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की बेंच पर बैठकर मौके का इंतजार किया। फाइनल तक पहुंचने वाली टीम की प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला। उन्होंने इस समय का अधिकांश हिस्सा अगले असाइनमेंट के लिए अपने कौशल को निखारने में बिताया। इसका नतीजा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप में 3 मैचों में 3.50 की औसत और 3.70 की इकॉनमी से 12 विकेट लिए हैं। इन 12 में से 7 विकेट पावरप्ले में आए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे खतरनाक गेंदबाजी
फारूकी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे खतरनाक गेंदबाजी की। उन्होंने कीवी टीम की पारी के पहली ही गेंद पर इनस्विंग डालकर फिन एलेन को बोल्ड कर दिया। उन्होंने डेवोन कॉनवे और डेरिल मिचेल को भी पावरप्ले में ही निपटा दिया। फारूकी को इस वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के दिग्गज और अफगानिस्तान के बॉलिग कंसल्टेंट डेवोन ब्रावो के साथ काम करने का मैका मिला है।
फारूकी और ब्रावो साथ भी खेल चुके हैं
फारूकी और ब्रावो साथ भी खेल चुके हैं। आईएलटी20 लीग में अबूधाबी नाइट राइडर्स और अबूधाबी टी10 लीग में दिल्ली बुल्स में एक ही टीम का हिस्सा रहे हैं। अफगानिस्तान की टीम में प्रतिभा की कमी नहीं है। राशिद खान,मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी जैसे स्पिन गेंदबाज के इर्द-गिर्द टीम घूमती थी, ऐसे में फारूकी की उभरकर आगे आना टीम के लिए अच्छी खबर हैं।
