T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड 2022 में रविवार को टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका से 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम की परेशानी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की चोट ने बढ़ा दी है। उन्हें साउथ अफ्रीकी पारी के दौरान मैदान से बाहर जाना पड़ा और ऋषभ पंत ने आखिरी 5 ओवर में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली। टीम को अगला मैच बांग्लादेश से बुधवार को खेलना है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि कार्तिक फिट हो पाते हैं या नहीं? इस बीच पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि पंत को पहले से खिलाना चाहिए था। कार्तिक कब ऑस्ट्रेलिया में खेले हैं?
मैच के बाद क्रिकबज पर सहवाग से सवाल किया गया कि क्या कार्तिक के चोटिल होने के बाद भारत को अपनी योजनाओं में बदलाव करने की जरूरत है? इसका जवाब देते हुए टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर ने यह बात कही। उन्होंने कहा, ” ये तो पहले दिन से होना चाहिए था। वो वहां टेस्ट क्रिकेट खेले हैं, ओडीआई खेले हैं और परफॉर्म किया है। दिनेश कार्तिक ऑस्ट्रेलिया में खेले हैं? ये बैंगलोर का विकेट नहीं है। मैं आज भी ये ही कह रहा हूं कि हुड्डा की जगह पंत को खिलाते। उनको वहां खेलने का अनुभव है। उन्होंने गाबा में घमंड तोड़ा है ऑस्ट्रेलिया का।”
ऋषभ पंत पहले भी होने चाहिए थे
सहवाग ने आगे कहा, “मैं यहां बस राय दे सकता हूं, बाकी मैनेजमेंट जिसको भी खिलाए अगले मैच में प्रॉब्लम उनकी है। अगर कार्तिक फिट होते हैं तो सेम सिनेरियो पर जाएंगे। मेरी नजर में ऋषभ पंत पहले भी होने चाहिए थे।” बता दें कि अफ्रीका के खिलाफ मैच में कार्तिक ने 15 गेंदों पर 6 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने उनके साथ 52 रनोंं की साझेदारी की। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए। अफ्रीका ने इसे 19.4 ओवर में 5 किकेट खोकर हासिल कर लिया।
साउथ अफ्रीका टॉप पर
इस जीत के सिथ साउथ अफ्रीका की टीम 3 मैचों में 2 जीत और 5 अंकों के साथ सुपर-12 के ग्रुप-2 में शीर्ष पर पहुंच गई है। टीम इंडिया 3 में से दो मैच जीतकर दूसरे नंबर पर है। बांग्लादेश 3 में से दो मैच जीतकर तीसरे। बांग्लादेश 3 में से 1 मैच जीतकर 3 अंकों के साथ चौथे और पाकिस्तान 3 मैच में 1 मैच जीतकर पांचवें नंबर पर है। नीदरलैंड की टीम तीनों मैच हारी है।