टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर निगाहें होंगी। एशिया कप 2022 में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी और वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। टूर्नामेंट में उनके पास मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। ऐसा वह मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ही कर सकते हैं। इस मैच में उतरते ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दो बार के विश्व विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकल गए।
तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट
विराट कोहली के पास आईसीसी टूर्नामेंट में 50 से ज्यादा का स्कोर करने के मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने मौका है। दोनों ने 23-23 बार ऐसा किया है। तेंदुलकर के नाम आईसीसी टूर्नामेंट्स में कुल 7 शतक और 16 अर्धशतक हैं। वहीं कोहली के नाम 2 शतक और 21 अर्द्धशतक हैं। आईसीसी टूर्नामेंट्स की बात आती है तो दोनों के बीच बड़ा अंतर यह है कि कोहली ने एकदिवसीय और टी20 विश्व कप दोनों खेले हैं। दूसरी ओर तेंदुलकर ने केवल एकदिवसीय विश्व कप खेले हैं। 2022 टी20 वर्ल्ड कप में कोहली से बड़ी उम्मीदें हैं। बल्लेबाज ने अपने अब तक के करियर में ऑस्ट्रेलिया में कई यादगार प्रदर्शन किए हैं।
रोहित शर्मा ने एमएस धोनी को पीछे छोड़ा
पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 12 मैच में टॉस के लिए उतरते ही रोहित शर्मा ने एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया। वह टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा 34 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। धोनी ने 33 मैच खेले हैं। इसके अलावा युवराज (31), सुरेश रैना (26) और रविंद्र जडेजा (22) सबसे ज्यादा टी20 विश्व कप खेलने वाले शीर्ष पांच भारतीयों में हैं।
हर टी20 वर्ल्ड कप में खेले हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक 2007 टी 20 विश्व कप टीम के एकमात्र सदस्य हैं जिन्हें 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है। रोहित टूर्नामेंट के सभी आठ संस्करणों में खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। रोहित ने अपना टी20 डेब्यू 2007 में टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में किया था, वही मैच जिसमें युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड को एक ओवर में छह छक्के मारे थे। टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में रोहित ने शाहिद अफरीदी की बराबरी की। अफरीदी ने भी 34 मैच खेले हैं। तिलकरत्ने दिलशान (35 मैच के साथ पहले नंबर पर हैं। रोहित का इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों से आगे निकलना तय है।