T20 World Cup India Playing 11: ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सोमवार को टीम इंडिया का ऐलान हो गया। इसके बाद स्टार क्रिकेट चेतेश्वर पुजारा और रॉबिन उथप्पा ने प्लेइंग-11 चुनी है। दोनों ही खिलाड़ियों की टीम लगभग एक जैसी है। पुजारा ने दोनों विकेटकीपर्स ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को चुना है, तो वहीं उथप्पा ने पंत की जगह दीपक हुड्डा को चुना है। दोनों की टीम में तीन फास्ट बॉलर और एक स्पिनर हैं। इसके अलावा बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को मौका दिया है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो पर पुजारा और उथप्पा दोनों ने टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को चुना है। गेंदबाजों की बात करें भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह को चुना है। अर्शदीप सिंह को नहीं चुना है। इसके अलावा युजवेंद्र चहल को बतौर स्पिनर चुना है। पुजारा की टीम में सिर्फ 5 गेंदबाजी विकल्प हैं। वह विकल्प पांड्या हैं। वहीं हुड्डा के होने से उथप्पा की टीम में छह गेंदबाजी विकल्प हैं। दोनों ने ही रविचंद्रन अश्विन को नजरअंदाज किया है।

बता दें कि रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम की एशिया कप 2022 में सुपर-4 में पाकिस्तान और श्रीलंका से हारकर बाहर होने पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। बुमराह और हर्षल की अनुपस्थिति में टीम भुवनेश्वर कुमार के अलावा अर्शदीप सिंह और आवेश खान के साथ गई थी। आवेश खान बीमार होने के कारण सुपर-4 में नहीं खेल पाए।

बाद में आवेश तबीयत खराब होने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उनकी जगह टीम में दीपक चाहर को चुना गया था। वह अफगानिस्तान के खिलाफ खेले थे। वह टी-20 वर्ल्ड कप के लिए स्टैंडबाय के तौर पर चुने गए हैं। इसके अलावा मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और श्रेयस अय्यर को भी इसी सूची में रखा गया है।

चेतेश्वर पुजारा प्लेइंग 11 – रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल

रॉबिन उथप्पा प्लेइंग 11 – केएल, राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल।