T20 World Cup: लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर को लगता है कि टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल के खराब फॉर्म का कारण अपनी क्षमता का अहसास न होना है। राहुल ने टूर्नामेंट में तीन मैचों में अब तक केवल 22 रन बनाए हैं। इसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 9 रहा है। इसके अलावा भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि टीम इंडिया को बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल नहीं करनी चाहिए।
गावस्कर ने कहा है कि राहुल की बल्लेबाजी में टेक्निक को लेकर कोई खामी नहीं है। उनकी मानसिकता में दिक्कत। उन्होंने इंडिया टुडे पर कहा, “हर बार जब मैं राहुल को रन नहीं बनाते देखता हूं, तो मुझे यह आभास होता है कि वह यह नहीं जानते कि उनके पास किस तरह की क्षमता है। ऐसा लगता है कि उन्हें खुद पर विश्वास नहीं है। वह शानदार खिलाड़ी हैं और उनमें काफी क्षमता है। उन्हें मैदान पर इस सोच के साथ उतरना चाहिए कि मैं जा रहा हूं और गेंद को उधेड़ दूंगा। उसके पास ऐसा रवैया होना चाहिए। इससे फर्क पड़ेगा।”
प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली ने राहुल से की बातचीत
बांग्लादेश से मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली को राहुल के साथ बातचीत करते हुए देखा गया। वह ओपनर बल्लेबाज को नेट्स में कुछ टिप्स देते नजर आए। इसपर गावस्कर ने कहा कि भारत के पूर्व कप्तान शायद राहुल से आउट साइड ऑफ स्टंप कैसे खेलना है उसके बारे में बात कर रहे थे, जहां ओपनर बल्लेबाज को दिक्कत आ रही है।
राहुल के पास क्लास है
गावस्कर ने कहा, “वह (कोहली) सीनियर खिलाड़ी है। उन्होंने हर प्रारूप में रनों का अंबार खड़ा किया है। यह उनका पसंदीदा मैदान रहा है और वह उन्हें बता सकते हैं कि उन्हें क्या करना है। मुझे लगता है कि वह यह कहने की कोशिश कर रहे थे कि ऑफ साइड से बाहर की गेंद पारी की शुरुआत में किसी के लिए भी परेशानी का कारण बन सकती है। अगर आप को नहीं पता कि ऑफ स्टंप कहा है तो आपको यह नहीं पता चलेगा कि गेंद किधर मूव करेगी। आप उन डिलीवरी पर खेलते हैं जिन्हें आप छोड़ सकते हैं। इस प्रारूप में आप गेंद छोड़ने का जोखिम नहीं उठा सकते। वह कई बार प्लेड ऑन हुए हैं। पर्थ में अतिरिक्त उछाल ने से परेशान हुए, लेकिन उनके पास क्लास है। इसे न भूलें।”
बांग्लादेश को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए
बांग्लादेश भले ही टी20 वर्ल्ड कप में टी इंडिया से नहीं जीती हो, लेकिन 2016 टी20 वर्ल्ड कप में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था। टीम इंडिया 1 रन से जीती थी। ऐसे में गावस्कर ने कहा कि बांग्लादेश को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम खुद का स्तर ऊपर लेकर आती है। द्विपक्षीय सीरीज में टीम इंडिया हावी होती है। हमने देखा है कि मल्टी टीम टूर्नामेंट जैसे कि वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम अच्छा प्रदर्शन करती है। इसलिए बांग्लादेश के खिलाफ मैच हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।”