T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को बाबर आजम की आलोचना करने पर जवाब दिया है। गंभीर ने पाकिस्तान के कप्तान को ‘स्वार्थी’ खिलाड़ी कहा था। उन्होंने यह टिप्पणी बाबर के खराब फॉर्म पर की। दाएं हाथ का स्टार बल्लेबाज एशिया कप के बाद टी 20 विश्व कप में भी फेल रहा है।
बाबर ने अब तक तीन मैचों में भारत के खिलाफ 0, जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 और नीदरलैंड के खिलाफ 4 रन बनाए। गंभीर ने पाकिस्तान के कप्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबर को टीम के लिए खेलना चाहिए और अपने बारे में नहीं सोचना चाहिए। उन्हें मध्य क्रम में खेलना चाहिए और फखर जमां जैसे खिलाड़ी से ओपनिंग करानी चाहिए।
क्या कहा था गंभीर ने
पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड मैच के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर गौतम गंभीर ने कहा, “मेरी राय में सबसे पहले आप अपने बजाय अपनी टीम के बारे में सोचते हैं। अगर आपकी योजना के अनुसार कुछ नहीं जा रहा है, तो आपको फखर जमां को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजना चाहिए था। इसे कहते हैं स्वार्थ। एक कप्तान के रूप में स्वार्थी होना आसान है। बाबर और रिजवान के लिए पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत करना और इतने सारे रिकॉर्ड बनाना आसान है। यदि आप एक लीडर बनना चाहते हैं, तो आपको अपनी टीम के बारे में सोचना होगा।”
अफरीदी का गंभीर को जवाब
गंभीर की इस प्रतिक्रिया पर अफरीदी ने समा टीवी पर जवाब दिया। टूर्नामेंट के बाद कोशिश करेंगे बाबर को बोले कि उनके बार में कुछ बोले क्योंकि वो भी तो घर जाएंगे न। आलोचना हमेशा होती है, लेकिन आपको शब्दों को लेकर बहुत सावधान रहने की जरूरत है। आपको ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए जो खिलाड़ी के लिए सलाह के तौर पर आए और आप लोगों को भी समझा सकें। जहां तक बाबर की बात है तो उन्होंने कई मैच जिताने वाले प्रदर्शन किए हैं। उन्होंने जिस निरंतरता के साथ रन बनाए हैं, वह पाकिस्तान के बहुत कम बल्लेबाजों के पास है। हो सकता है कि वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे, इसलिए उन्हें कुछ आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।”