टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की जीत के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की नाबाद 82 रनों की पारी खूब प्रशंसा हो रही है। इसके अलावा कोई चर्चा में है तो वो हैं दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन। 36 साल के क्रिकेटर जब क्रीज पर उतरा तो टीम इंडिया को जीत के लिए 1 गेंद पर 2 रन की जरूरत थी। मोहम्मद नवाज ने उन्हें फॉलो करने की कोशिश की और लेग साइड में गेंद फेंकी। अश्विन ने चालाकी दिखाई और इसे वाइड जाने दिया। अगली गेंद पर उन्होंने इनफील्ड क्लियर किया और टीम मैच जीत गई।
अब अश्विन ने भारत-पाकिस्तान के बीच इस रोमांचक मैच को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर विराट कोहली की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा था कि कोहली में कोई आत्मा घुस गई है। वहीं उन्होंने यह बताया कि वह तीसरे ओवर में पैड पहनकर बल्लेबाजी के लिए तैयार थे। इसके अलावा जब दिनेश कार्तिक आउट हुए तो वो उन्हें बहुत कोस रहे थे।
विराट कोहली पर अश्विन का बयान
अश्विन ने वीडियो में विराट कोहली को लेकर कहा, ” मुझे ऐसा लगता है कि उस दिन उनके अंदर कोई आत्मा घुस गई थी। क्या पारी थी! जब मैं बल्लेबाजी करने गया, तो 1 गेंद पर 2 रन चाहिए थे। विराट काफी उत्साहित थे और उन्होंने मुझसे कहा कि ये रन बना लो। क्रीज पर आया तो मैंने विराट कोहली को देखा और उन्होंने मुझे बहुत सी बातें बताईं। लेकिन मैंने उन्हें देखकर एक ही बात सोची। भगवान ने आज आपको बहुत कुछ दिया है। तो वह मुझे कैसे निराश करेगा? तो कम से कम आपके लिए ये रन बनाने देंगे? मैं अपने मन में सोच रहा था गेंद को देखूं और उसे खाली जगह पर खेल दूं और दौड़ जाएं।”
दिनेश कार्तिक को कोस रहे थे अश्विन
दिनेश कार्तिक के आउट होने पर अश्विन उन्हें कोस रहे थे। इसे लेकर उन्होंने कहा, “मैं बल्लेबाजी के लिए जाते वक्त दिनेश कार्तिक को कोसा रहा था और फिर बाद में सोचा नहीं नहीं, हमारे पास अभी भी समय है, जिस काम के लिए यहां हैं उसे पूरा करता है।” ड्रेसिंग रूम के माहौल पर उन्होंने कहा, “राहुल द्रविड़ मेरे सामने बैठे थे और मैं जहां बैठा था, वहां से मैं एक इंच भी नहीं हिला। वहीं दिनेश कार्तिक भी पैड पहनकर बैठे हुए थे। सर्द मौसम की वजह से हम दोनों एमसीजी के हॉल की तरफ गए और दौड़ते रहे।”
तीसरे ओवर में पैड पहनकर तैयार थे अश्विन
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया ने बहुत जल्द तीन विकेट गंवा दिए थे। अश्विन ने बताया कि वह तीसरे ओवर में ही पैड पहनकर तैयार थे। उन्होंने कहा, ” मुझे लगता है कि हम 10 ओवर में 45/4 थे। विकेट जल्दी गिर जाते तो पावरप्ले इनफोर्सर के तौर क्रीज जाने के लिए तीसरे ओवर से ही पैड पहनकर तैयार था। यह मैच किधर जा रहा था, सब क्या कहेंगे ये कुछ विचार दिमाग में आ रहे थे। 45/4 के स्कोर के बाद मुझे लगा कि अब मैच तभी जीत सकते हैं अगर विराट कोहली और हार्दिक पांड्या 60-60 रन बना दें। अगर बल्लेबाजी करने की नौबत आई तो मैं बल्ले से अपना काम कर सकता हूं और टीम को जीता सकता हूं।”
वाइड छोड़ने पर क्या बोले अश्विन
वाइड छोड़ने पर अश्विन ने कहा, ” मैंने गेंद को लेग साइड की ओर जाते हुए देखा, मैंने इसे नहीं खेलने और छोड़ने का फैसला किया और वाइड से एक रन बना। जैसे ही वह रन मिला, मुझे बहुत सुकून मिला। मैं बहुत खुश हुआ। हंसत हुए कहा अब मेरे घर पर कोई पत्थर नहीं फेंकेगा! अब मैं सोच रहा था कि अगर मैं गेंद को उठाकर खाली जगह पर खेल दूं तो काम हो जाएगा।”