India vs Pakistan T20 World Cup Playing 11: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सबसे हाई-वोल्टेज मुकाबला रविवार को मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए अच्छा नहीं रहा था। टीम को नॉकआउट में पहुंचने में असफल रही थी। वहीं पाकिस्तान ने सिर्फ भारत को हराया बल्कि सेमीफाइनल तक पहुंची। मेन इन ब्लू के लिए दिक्कत की बात यह है कि जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी चोटिल हैं और वह टूर्नामेंट से बाहर हैं।
बुमराह के न होने से टीम की गेंदबाजी लाइन अप कमजोर दिखाई दे रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्म मैच धुलने से मोहम्मद शमीको ज्यादा गेंदबाजी करने को नहीं मिला। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में एक ही ओवर मिली, जिसमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। अब देखने वाली बात होगी कि उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिलती है या नहीं। अगर वह खेलते हैं तो कौन बाहर बैठेगा?
पंत बैठेंगे बाहर
टॉप ऑर्डर की बात करें कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव का खेलना तय है। इसके बाद ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसी एक को मौका मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच में दिनेश कार्तिक ने बल्लेबाजी भी की थी और विकेटकीपिंग भी। इससे पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच पंत ने ओपनिंग की थी। वहीं विकेटकीपिंग का जिम्मा कार्तिक ने संभाला था। ऐसे में यह लगभग तय है कि पंत प्लेइंग 11 में नहीं होंगे।
गेंदबाजो का चयन सिरदर्दी का काम
ऑलराउंडर की बात करें तो हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को मौका मिलेगा। गेंदबाजो का चयन सिरदर्दी का काम है। डेथ ओवर्स की गेंदबाजी सबसे बड़ी समस्या है। हालांकि, हर्षल पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में रंग में दिखे थे। नई गेंद से भुवनेश्वर शानदार गेंदबाज हैं, लेकिन अंत के ओवर में वह काफी महंगे साबित हुए हैं। युवा अर्शदीप सिंह ने काफी प्रभावित किया है और वह बाएं हाथ से गेंदबाजी का विकल्प देते हैं। ऐसे में हो सकता है कि भुवनेश्वर की जगह मोहम्मद शमी खेलते दिखें।
बगैर स्पिनर के उतर सकती है टीम इंडिया
इसके अलावा टीम इंडिया बगैर स्पिनर के उतरने का फैसला कर सकती है। यानी भुवनेश्वर, शमी, हर्षल और अर्शदीप एक खेलते दिख सकते हैं। स्पिन गेंदबाजी का एक विकल्प अक्षर पटेल होंगे। यानी युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन को बाहर बैठना पड़ सकता है। हालांकि, ऐसा होने की संभावना काफी कम है। चहल को अश्विन पर तरजीह मिल सकती है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार/मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान/शान मसूद, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह।