India vs Pakistan T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच रविवार, 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होना है। इस मैच को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी को कमजोर बताया है। उन्हें लगता है कि पाकिस्तान के लिए हार्दिक पांड्या खतरनाक साबित हो सकते हैं। उन्हें स्टार ऑलराउंडर को गेम चेंजर बताया है।

बैटिंग भी स्ट्रगल कर रही है

आकिब ने कहा, “इंडिया की हालक जो है वो भी कुछ अच्छी फॉर्म में नहीं हैं। उनकी बैटिंग भी स्ट्रगल कर रही है। बुमराह के बगैर बॉलिंग वैसी नहीं है कि आप सोचें कि एक इंपैक्ट होता है बॉलर का तो शाहीन का है या हैरिस का है। ये इंपैक्ट का बड़ा प्रेशर होता है, फर्क पड़ता है। उनके जो भी बॉलर हैं वो आम मीडियम पेसर हैं। हां हार्दिक पांड्या एक हैं जो गेम किसी भी वक्त चेंज कर सकते हैं।”

बुमराह और जडेजा नहीं

भारतीय टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव हैं, जो बेहतरीन फॉर्म में है। चोटिल जसप्रीत बुमराह के न होने के कारण टीम की गेंदबाजी कमजोर दिखाई दे रही है। इसके अलावा ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी नहीं हैं। बुमराह की जगह टीम में मोहम्मद शमी और जडेजा की जगह अक्षर पटेल टीम में हैं। तेज गेंदबाजों की बात करें तो शमी के अलावा भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल हैं। स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन हैं।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से अभ्यास मैच

टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से अभ्यास मैच खेलना है। दोनों टीमों के बीच एशिया कप में आखिरी बार भिंड़त हुई थी। टूर्नामेंट में दोनों टीमों का दो बार आमना – सामना हुआ था। लीग स्टेज में भारत और सुपर-4 में पाकिस्तान को जीत मिली थी। इससे पहले पिछले साल यूएई में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान ने 10 विकेट से मैच जीतकर बाजी मार ली थी। पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ जीत मिली थी। ऐसे में इस मुकाबले पर सबकी निगाहें हैं।