T20 World Cup 2022 Semi Final Scenario: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान ने गुरुवार को साउथ अफ्रीका को हरा दिया। इसके साथ ही वह सेमीफाइनल की रेस में बरकरार। भारत से पहला मैच हारने के बाद बाबर आजम की अगुआई वाली टीम उलटफेर का शिकार हो गई थी। जिम्बाब्वे ने उसे हरा दिया था। इसके बाद टीम ने नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका को हराया। सुपर-12 में टीम को रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलना है, लेकिन केवल इस मैच को जीत लेने से बात नहीं बनेगी। भारत या साउथ अफ्रीका उलटफेर का शिकार हो जाएं, तो बात बन सकती है। इसके अलावा अगर प्रोटियाज टीम का मैच धुल जाता है तो भी पाकिस्तान को फायदा हो सकता है।
ग्रुप-2 में सेमीफाइनल का समीकरण
पाकिस्तान का 4 मैच में 4 अंक और नेट रनरेट 1.117 है। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ जीत जरूरी है। इसके अलावा भारत या साउथ अफ्रीका में से किसी एक टीम को अपना आखिरी मैच हारना जरूरी है।
इसके अलावा अगर साउथ अफ्रीका का मैच धुल जाए तो भी पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। ऐसा होने पर दोनों टीमों के छह अंक होंगे, लेकिन इस मामले में रनरेट से पहले यह देखा जाएगा कि कौन सी टीम कितना मुकाबले जीती है।
भारत को जिम्बाब्वे हरा देता है तो पाकिस्तान बेहतर रनरेट के कारण सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एक प्वाइंट की जरूरत है, ऐसे में जिम्बाब्वे से मैच धुलने पर टीम के 7 अंक होंगे और वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
बांग्लादेश का रनरेट इतना खराब है कि टीम भारत से प्वाइंट टेबल में आगे नहीं जा पाएगी। ऐसा होने के लिए उसे पाकिस्तान 150 रन से हराना होगा। जिम्बाब्वे भी इतने अंतर से ही मैच जीते। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को पाकिस्तान को हराने के साथ-साथ उम्मीद करनी होगी कि साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मैच धुल जाए।
जिम्बाब्वे की टीम के 4 मैच में 3 अंक हैं। उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग असंभव है। उसके ज्यादा से ज्यादा 5 अंक हो सकते हैं। अगर पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच धुल जाए और साउथ अफ्रीका हार जाए तो कुछ बात बनेगी। रनरेट पर पेंच फंसेगा। उसे भारत को कम से कम 50 रन से हराना होगा और उम्मीद करनी होगी कि नीदरलैंड भी इतने अंतर से ही मैच जीते।