टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है और टीम इंडिया इस बार अपने अभियान का आगाज 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी। इस बार कुल 20 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं और शीर्ष टीमों के लिए भी राह आसान नहीं होने वाली है।
कई क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी-अपनी सोच के हिसाब से सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने वाली टीमों के नाम के बारे में बता रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कुछ ऐसा कहा जो चौंकाने वाला है। युवराज सिंह के मुताबिक इस बार फाइनल मुकाबला भारत और दो बार चैंपियन रह चुकी वेस्टइंडीज के साथ होगा। हालांकि युवी से पहले किसी अन्य खिलाड़ी ने फाइनल के लिए वेस्टइंडीज का नाम नहीं लिया।
भारत-वेस्टइंडीज के बीच होगा फाइनल
युवराज सिंह ने टीम के आत्मविश्वास पर जो दिया और कहा कि मुझे लगता है कि हमारे पास बड़े टूर्नामेंट जीतने का आत्मविश्वास है। अगर भारत को खुद पर भरोसा है और खिलाड़ी अपनी ताकत के हिसाब से खेलते हैं तो मुझे यकीन है कि वो जीत की ओर जाएंगे और ऐसा मुझे भी विश्वास है। वहीं उनसे फाइनल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का चयन इसके लिए नहीं किया और सबको चौंका दिया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि फाइनल में भारत का सामना वेस्टइंडीज के साथ हो सकता है जबकि पाकिस्तान नंबर 3 पर रह सकता है। ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में पहुंचने की कोई संभावना मुझे नहीं दिखती है।
विराट कोहली बनाएंगे सबसे ज्यादा रन
टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह ने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी विराट कोहली की जमकर तारीफ की और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने की भविष्यवाणी भी की। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस सीजन में एक बार फिर से विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि कोहली का फॉर्म आईपीेल 2024 में शानदार रहा था और इसका उन्हें फायदा जरूर मिलेगा। वहीं उन्होंने ऋषभ पंत की वापसी पर खुशी जाहिर की।
