Leicestershire vs Yorkshire: टी20 ब्लास्ट में इन दिनों फैंस को एक से एक रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। आईपीएल के बाद खिलाड़ी इस लीग में तहलका मचा रहे हैं। मंगलवार को यॉर्कशायर और लेस्टरशायर के बीच खेले गए मुकाबले में जॉर्डन थॉम्पसन ने पांच विकेट लेकर अपनी टीम को लगातार चौथी जीत दिलाई। थॉम्पसन की खतरनाक गेंदबाजी ने सभी को हैरान कर दिया।
शान मसूद की कप्तानी में जीता लेस्टरशायर
पाकिस्तान के खिलाड़ी शान मसूद की कप्तानी वाली यॉर्कशायर की टीम बुधवार को पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही थी लेकिन आखिरी ओवर्स में वाइस के नाबाद अर्धशतक और बेन माईक के 30 रनों की पारी के कारण टीम किसी तरह 156 के स्कोर पर पहुंची। लेस्टरशायर की ओर से रेहान अहमद ने तीन विकेट लिए। यह स्कोर बहुत बड़ा नहीं था लेकिन जॉर्डन थॉम्पसन के कारण लेस्टरशायर के लिए इसे हासिल करना नामुमकिन हो गया था।
जॉर्डन थॉम्पसन ने झटके 5 विकेट
लेस्टरशायर की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और दूसरे ही ओवर में निक वेल्च डॉम बेस का शिकार बने। वहीं इसके बाद थॉम्पसन ने ऐसा कहर बरपाया कि लेस्टरशायर की टीम खड़ी ही नहीं हो पाई। थॉम्पसन ने सबसे पहले लुईस हिल को आउट किया। इसके बाद ऋषि पटेल, वियान मुल्डर और आखिरी में नवीन उल हक और माइकल फिन को आउट किया। थॉम्पसन अपना पूरा स्पैल भी पूरा नहीं कर सके और लेस्टरशायर की टीम ऑलआउट हो गई। थॉम्पसन ने 3.3 ओवर यानी 21 गेंदों में 21 रन बनाकर पांच विकेट हासिल किए थे।
थॉम्पसन के कारण यॉर्कशायर ने जीत का चौका लगाया। इस लीग में टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने पहले चार मैच गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद से टीम ने लगातार चार मैच जीते हैं। वह सात में से चार मैच जीतकर नॉर्थ ग्रुप में चौथे स्थान पर है।