भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आगमी घरेलू सीजन में ईरानी कप के दो मैच होंगे। ये दोनों ईरानी कप अगले कुछ महीनों में खेले जाएंगे। वहीं, घरेलू टी20 टूर्नामेंट यानी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले 11 अक्टूबर से 05 नवंबर 2022 तक खेले जाएंगे, जबकि घरेलू एकदिवसीय प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी 12 नवंबर से दो दिसंबर 2022 तक चलेगी। कोलकाता और अहमदाबाद क्रमश: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण की मेजबानी करेंगे।
लखनऊ, इंदौर, राजकोट, मोहाली और जयपुर मुश्ताक अली ट्रॉफी के लीग चरण की मेजबानी करेंगे जबकि मुंबई, बेंगलुरू, दिल्ली, कोलकाता और रांची विजय हजारे के लीग चरण के मुकाबलों का आयोजन करेंगे। बीसीसीआई ने अपनी राज्य इकाइयों से साझा किए कार्यक्रम में यह जानकारी दी है।
बीसीसीआई 2020 के बाद पहली बार पूर्ण घरेलू सत्र का आयोजन कर रहा है। रणजी ट्रॉफी 2020 चैंपियन सौराष्ट्र एक से पांच अक्टूबर तक शेष भारत की मेजबानी करेगा, जबकि मौजूदा चैंपियन मध्य प्रदेश अगले साल एक से पांच मार्च तक शेष भारत के खिलाफ अपने मैदान पर खेलेगा।
अपनी पहली रणजी खिताबी जीत के बाद सौराष्ट्र मार्च 2020 में कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण ईरानी कप मैच नहीं खेल पाया था। पहली महिला अंडर-15 एकदिवसीय प्रतियोगिता 26 दिसंबर से 12 जनवरी तक बेंगलुरू, रांची, राजकोट, इंदौर, रायपुर, पुणे में खेली जाएगी।
बीसीसीआई की ओर से राज्य इकाइयों को भेजे गए नोट के अनुसार, ‘बीसीसीआई को लड़कियों के अंडर-15 एकदिवसीय टूर्नामेंट की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इस टूर्नामेंट से नई प्रतिभाओं को सामने लाने में मदद मिलेगी।’
सुपर-4 में किस टीम की होगी किससे भिड़ंत, देखें पूरा शेड्यूल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के घरेलू सत्र की शुरुआत 8 से 25 सितंबर तक होने वाली दलीप ट्रॉफी के साथ होगी। एक अक्टूबर और 5 अक्टूबर को ईरानी कप के नॉकआउट मुकाबले होंगे। इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी शुरू होगी।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले 30 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच खेले जाएंगे। विजय हजारे ट्रॉफी के लीग चरण के मुकाबले 23 नवंबर तक चलेंगे, जबकि 26 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच नॉकआउट मुकाबले होंगे। रणजी ट्रॉफी 12 दिसंबर 2022 से 20 फरवरी 2023 तक चलेगी।