सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 का आगाज बुधवार 26 नवंबर से हो चुका है। पहले राउंड के ग्रुप बी के मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने गोवा को 6 विकेट से हराया। यूपी की जीत में हीरो रहे 93 रन की नाबाद पारी खेलने वाले आर्यन जुयाल। वहीं अर्जुन तेंदुलकर ने इस टी20 टूर्नामेंट के पहले मैच में गोवा के लिए पारी की शुरुआत की और 22 गेंद पर 127 के स्ट्राइक रेट से 28 रन बनाए।
Syed Mushtaq Ali Trophy Live Streaming: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे लाइव मैच?
इस मैच में पहले खेलने उतरी गोवा के लिए इशान गाडेकर और बाएं हाथ के बल्लेबाज अर्जुन तेंदुलकर ने बल्लेबाजी की शुरुआत की। इशान 10 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुए। वहीं अर्जुन ने 22 गेंद पर 28 रन बनाए जिसमें चार चौके शामिल थे। शिवम मावी ने अर्जुन तेंदुलकर को पवेलियन भेजा। इसके बाद गोवा ने अभिनव तेजराना के 72 रनों की मदद से 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 172 रन बनाए।
गेंदबाजी में अर्जुन की पिटाई
173 रनों का बचाव करने उतरी गोवा के गेंदबाजों को यूपी के ओपनर आर्यन जुयाल ने सेटल नहीं होने दिया। अर्जुन तेंदुलकर ने भी गेंदबाजी में निराश किया। उन्होंने 2.2 ओवर यानी 14 गेंद में 29 रन लुटाए और उनकी इकॉनमी 12 से भी ज्यादा की रही। अर्जुन को इस पारी में एक भी विकेट नहीं मिला। यूपी के ओपनर आर्यन ने 57 गेंद पर नाबाद 93 रन की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। वहीं यूपी के कप्तान करन शर्मा शून्य पर पवेलियन लौटे थे।
यूपी के लिए रिंकू सिंह भी 4 रन बना पाए। प्रियम गर्ग ने 28 और समीर रिजवी ने 38 रन बनाते हुए यूपी की 6 विकेट से जीत में अहम योगदान दिया। यूपी की टीम अगला मुकाबला 28 नवंबर को जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेलने उतरेगी। वहीं यहां हार झेलने के बाद गोवा की कोशिश रहेगी कि 28 नवंबर को चंडीगढ़ के खिलाफ टीम जीत दर्ज करे।
