Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में मुंबई टीम का प्रदर्शन अब तक स्तरीय रहा है और इस टीम ने बुधवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई का सामना क्रुणाल पांड्या की कप्तानी वाली बड़ोदा के साथ शुक्रवार को होगा जिस टीम में हार्दिक पांड्या भी हैं।

सेमीफाइनल में मुंबई का सामना बड़ोदा के साथ

मुंबई ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विदर्भ को 6 विकेट से हराया था और सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। मुंबई की इस जीत में पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे साथ ही शिवम दुबे और सूर्यांश शेडगे की पारी का बड़ा योगदान रहा था। इस मैच में जीत के साथ मुंबई ने टी20 क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया था। दरअसल मुंबई के खिलाफ विदर्भ ने क्वार्टर फाइनल मैच में पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 221 रन बनाए थे और इसके बाद इस टीम ने 19.2 ओवर में 4 विकेट पर 224 रन बनाकर मैच जीत लिया था।

मुंबई ने तोड़ा पाकिस्तान में बना रिकॉर्ड

विदर्भ के खिलाफ मैच जीतने के बाद मुंबई ने बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और ये टीम मेन्स टी20 नॉकआउट मैच में सबसे बड़ा स्कोर चेज करने वाली टीम बन गई थी। इससे पहले मेन्स टी20 नॉकआउट मैच में सबसे बड़ा स्कोर चेज करने का रिकॉर्ड कराची डॉलफिन्स के नाम पर दर्ज था जिन्होंने रावलपिंडी रैम्स के खिलाफ 210 का स्कोर चेज किया था। कराची और रावलपिंडी के बीच ये मैच पाकिस्तान में फैसल बैंक टी-20 कप के दौरान लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया था।

मुंबई ने दो बार चेज किया है 220 से ज्यादा का स्कोर

मुंबई SMAT के इतिहास में दो बार 220+ का लक्ष्य हासिल करने वाली पहली टीम है। पिछले सप्ताह हैदराबाद में अपने आखिरी लीग मैच के दौरान मुंबई ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 233 रन का रिकॉर्ड रन चेज किया था और उसके बाद इस टीम ने 220 का स्कोर चेज किया। मुंबई की टीम वेस्टइंडीज के बाद दुनिया की दूसरी ऐसी टीम है जिसने दो बार 220 से ज्यादा का स्कोर दो बार चेज किया है।