भारत के प्रमुख घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट यानी रणजी ट्रॉफी की जनवरी 2022 में वापस होगी। कोरोनावायरस महामारी के कारण इसका पिछला सीजन नहीं हो पाया था। 87 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था, जब इस टूर्नामेंट पर ब्रेक लगा हो। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस साल सितंबर से घरेलू क्रिकेट सत्र की शुरुआत करने की योजना बनाई है।

बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट सत्र की शुरुआत सितंबर में अंडर-19 लड़कों के एक दिवसीय टूर्नामेंट यानी वीनू मांकड़ ट्रॉफी के साथ होगी। यह टूर्नामेंट बायो-बबल वातावरण में खेला जाना है। बीसीसीआई ने सीनियर खिलाड़ियों के लिए अक्टूबर के तीसरे सप्ताह से सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट कराने की योजना बनाई है। इसके बाद नवंबर में एक दिवसीय विजय हजारे ट्रॉफी होगी। अगर सब कुछ सुचारू रूप से चलता रहा तो बीसीसीआई जनवरी 2022 में रणजी ट्रॉफी और अंडर-25 मैच कराएगा। उस समय महिला सीनियर और अंडर-25 के मुकाबले भी खेले जाएंगे।

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, बीसीसीआई के संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज को आगामी सत्र के लिए घरेलू कैलेंडर तैयार करने का प्रभार दिया गया है। जुलाई में सचिव जय शाह द्वारा एक अस्थायी कार्यक्रम भेजा गया था, लेकिन आईपीएल मेगा नीलामी और कोरोना महामारी के कारण बीसीसीआई को अपने पुराने कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा।

पुराने कार्यक्रम के अनुसार बीसीसीआई 16 नवंबर से 19 फरवरी 2022 के बीच रणजी ट्रॉफी की मेजबानी करने की योजना बना रहा था, लेकिन अब नवंबर में विजय हजारे ट्रॉफी आयोजित करने का निर्णय लिया है। राज्य संघों को अगले सप्ताह नए कार्यक्रम के बारे में सूचित किया जाएगा।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड पुराने सीजन के अपने फॉर्मूले पर फिर से लौट आया है, जहां पांच एलीट समूहों में छह टीमें होंगी, जबकि शेष आठ टीमें प्लेट ग्रुप में खेलेंगी। रणजी ट्रॉफी के लिए भी एक सुरक्षित बायो-बबल बनाया जाएगा और टीमों को तीन दिन पहले अपने संबंधित स्थानों पर चेक-इन (अपने पहुंचने की सूचना देना) करना होगा।

जनवरी 2022 में वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी अंडर 19 विश्व कप के लिए टीम को तैयार करने और टीम का चयन करने के लिए भारतीय बोर्ड ने सबसे पहले अंडर-19 खेलों का आयोजन करने का फैसला किया है। पिछले एक साल से कोरोना महामारी के कारण, बोर्ड किसी भी जूनियर क्रिकेट का आयोजन नहीं कर पाया है।

बीसीसीआई नियत समय में एक नई पांच सदस्यीय जूनियर चयन समिति की भी घोषणा करेगा। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि बीसीसीआई अंडर-16 टूर्नामेंट के साथ आगे बढ़ेगा या नहीं। बीसीसीआई ने पूर्व में इसके आयोजन को लेकर ऐलान किया था।