मुंबई इंडियंस के इनफॉर्म बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के टैलेंट की तारीफ करने वालों की लिस्ट में अब भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री भी शामिल हो गए हैं। सूर्यकुमार का इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन जारी है। वह आईपीएल 2020 में अब तक 3 अर्धशतक लगा चुके हैं, जबकि 2 बार 40 से अधिक की पारी खेल चुके हैं। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम में उनका चयन नहीं किया गया। शायद यही वजह रही कि हरभजन सिंह ने चयनकर्ताओं को आड़े हाथ लिया।

हरभजन सिंह ने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की। साथ ही टीम इंडिया के सेलेक्टर्स पर कटाक्ष किया। उन्होंने मैच के बाद ट्वीट किया, ‘एक बार फिर शानदार खेल.. उम्मीद है कि सेलेक्टर्स ने इस मैच को देखा होगा।’ रवि शास्त्री भी सूर्यकुमार की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘सूर्य नमस्कार, मजबूत रहिए और धैर्य रखिए सूर्यकुमार यादव।’ बता दें कि 30 साल के सूर्यकुमार यादव IPL 2020 में अब तक 40.22 के औसत से 362 रन बना चुके हैं। इसमें 3 अर्धशतक हैं। सूर्यकुमार ने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपने खेल पर काफी मेहनत की।

जीत के बाद सूर्यकुमार ने अपना हेलमेट उतारकर ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा किया मानो कह रहे हों, ‘मुझ पर भरोसा रखो, मैं जीत तक ले जाऊंगा।’ भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, ‘बंदे में है दम। इसमें कोई शक नहीं कि जल्दी नंबर आएगा। लगातार तीन शानदार सत्र। सूर्यकुमार यादव की लाजवाब पारी।’

चयन समिति के पूर्व प्रमुख क्रिस श्रीकांत ने ट्वीट किया, ‘क्या पारी थी। पता नहीं भारतीय टीम में चुने जाने के लिये उसे और क्या करना है। उम्मीद है कि जल्दी ही भारतीय जर्सी में उसे देखेंगे।’ सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘मुंबई के लिए अहम जीत। सूर्यकुमार की शानदार पारी। हमेशा की तरह धीर गंभीर। अभी बहुत कुछ हासिल करना है।’

कुछ समय पहले ही सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि जब भी किसी सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होता है तो उनके पिता उत्सुकता में अपने बेटे का नाम ढूंढते हैं, लेकिन हर बार नाम नहीं मिलता है। जब वह फोन कर मुझसे पूछते हैं तो मैं यही कहता हूं, ‘कोई बात नहीं।’

सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा, ‘मैं लंबे समय से मैच खत्म करने के बारे में सोच रहा था। मैं सोचता था कि यह कैसे किया जा सकता है। मुझे अपने खेल के बारे में पूरी तरह से पता होना चाहिए था और मैदान पर जाकर वैसा खेलना था। मेडिटेशन करने और अपने आप पर समय बिताने से मुझे काफी मदद मिली।’

मुंबई इंडियंस के कार्यवाहक कप्तान कीरोन पोलार्ड ने भी सूर्यकुमार की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘हालात जो भी हों, उन्होंने बार-बार अच्छा प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम में नहीं चुने जाने से वह काफी दुखी होंगे, लेकिन मुझे लगता है कि वह चयन के काफी करीब हैं।’