Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और भारत को इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को मैदान पर उतरना है। एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के लिए आधिकारिक ब्रॉडकास्टर सोनी स्टोर्ट्स नेटवर्क ने कमाल का प्रोमो जारी किया है जिसे देखकर आपका दिल बाग-बाग हो जाएगा।

सूर्यकुमार ने शहीन अफरीदी की गेंद पर भारत को दिलाई जीत

सोनी की तरफ से जो प्रोमो जारी किया गया है उसमें दिखाया गया है कि भारत और पाकिस्तान का मैच चल रहा है और इस मैच में भारत को जीत के लिए एक गेंद पर 3 रन की जरूरत है। जो लोग इस मैच को देख रहे हैं वो काफी एक्साइडेट हैं और सब भारत की जीत की दुआ कर रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि एक बच्ची अपने पापा से कहती है कि दादु कहां हैं। वहीं दिख रहा है कि उस बच्ची के दादु भारत की जीत की दुआ कर रहे हैं।

वीडियो में दिखता है कि भारत को जीत के लिए एक गेंद पर 3 रन चाहिए और गेंद शाहीन अफरीदी के हाथों में है। शाहीन गेंद फेंकते हैं और सूर्यकुमार इस गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिला देते हैं। इसके बाद सब बेहद खुश हो जाते हैं और वीरेंद्र सहवाग उस बच्ची के दादु को जीत की बधाई देते हैं। बेशक भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर विरोध हो रहा है, लेकिन इस बीच जो प्रोमो आया है उसमें दिखाया गया है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ जीत मिलती है और ये काफी दिलचस्प है। ये वीडियो कमाल का है जो एकता का भी प्रतीक है।