Suryakumar Yadav Vice Captain in T20: श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 3 जनवरी से टी20 सीरीज (T20 Series) के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान 27 दिसंबर को हुआ तो सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को उपकप्तान बनाया गया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को इसकी उम्मीद नहीं थी। उनका मानना है कि उन्हें कठिन परिश्रम का फल मिला है। सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को उपकप्तान बनने की जानकारी बेहद ही खास इंसान उनके पिताजी से मिली। उन्होंने उनसे दबाव नहीं लेने और बल्लेबाजी का मजे लेने का संदेश दिया।

सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने मुंबई और सौराष्ट्र के बीच रणजी ट्रॉफी मैच से इतर उपकप्तान बनने को लेकर कहा, “मैं उम्मीद नहीं कर रहा था, लेकिन पिछला साल जिस तरह से गया था मैं केवल इतना कह सकता हूं कि यह मेरे लिए एक इनाम की तरह है। बहुत अच्छा लग रहा है और मैं वास्तव में इसके लिए उत्सुक हूं। मेरे पिता ने मुझे टीम फॉरवर्ड की। वह हमेशा सोशल मीडिया पर रहते हैं और मुझे चीजें फॉरवर्ड करते रहते हैं। मैसेज देखने के बाद मैंने उससे बात की। उस मैसेज में उन्होंने मेरे लिए एक छोटा सा संदेश दिया था कि दबाव मत लेना और बल्लेबाजी का लुत्फ उठाना।”

सूर्यकुमार यादव का बयान (SuryaKumar Yadav Statement)

सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने कहा कि उपकप्तान बनने के बारे में जब उन्हें पहली बार पता चला तो उन्हें लगा कि कहीं यह सपना तो नहीं है। उन्होंने कहा, ” मैंने अपनी आंखें बंद की और सोचा क्या यह एक सपना है? लेकिन यह वास्तव में अच्छा लगा। यह अभी भी एक सपने जैसा लगता है, लेकिन यह पिछले कई सालों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। सालों पहले बोए गए बीज बोया गया था। अब पेड़ बड़ा हो गया है। मैं उसका फल खा रहा हूं।”

Hardik Pandya की कप्तानी में खेलने में मजा आता है

सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) मुंबई इंडियंस (MI) के पूर्व साथी और श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान बनाए गए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की मदद करते नजर आएंगे। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर उन्होंने कहा, ” हार्दिक के साथ बॉन्ड हमेशा अच्छा रहा है। चाहे वह मुंबई इंडियंस (MI) के लिए हो या भारत के लिए। हम एक साथ बल्लेबाजी करते हैं। हम एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट करते हैं। वह एक शानदार कप्तान रहे हैं और सभी ने यह आईपीएल में और भारत के लिए देखा है और मुझे उनकी कप्तानी में खेलने में बहुत मजा आता है। “