INDIA vs SRI LANKA: श्रीलंका (Sri Lanka) ने भारत (India) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 20 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। 3 जनवरी से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए नंबर-1 गेंदबाज वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम का उपकप्तान बनाया गया। श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) चयन समिति ने बुधवार को भारत के खिलाफ टीम का चयन किया है। इससे पहले मंगलवार की रात भारतीय टीम (Team India) का ऐलान किया गया था।
भानुका राजपक्षे, नुवान तुषारा को केवल टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। वहीं जेफरी वांडरसे और नुवानिडू फर्नांडो को वनडे टीम में जगह दी गई है। वहीं टी20 और वनडे सीरीज के लिए दासुन शनाका को कप्तानी सौंपी गई है। टी20 और वनडे के लिए अलग-अलग उपकप्तान चुने गए हैं। कुसल मेंडिस को वनडे और वानिंदु हसरंगा को टी20 सीरीज का कप्तान बनाया गया है।
भारत दौरे के लिए Sri Lanka की टी20 टीम
दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा (उपकप्तान), पथुम निसंका, अविष्का फर्नान्डो, सदीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस, भानुका राजापक्षा, चरित असालंका, धनंजय डिसिल्वा, अशेन बंडारा, महीष तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन रजीता, दुनिथ वेलालागे, प्रमोद मदुशन, लाहिरु कुमारा, नुवान थुसारा।
भारत दौरे के लिए Sri Lanka की वनडे टीम
दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान), पथुम निसंका, अविष्का फर्नान्डो, सदीरा समरविक्रमा, नुवानिदु फर्नान्डो, चरित असालंका, धनंजय डिसिल्वा, वानिंदु हसारंगा, अशेन बंडारा, महीष तीक्षणा, जेफ्री वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन रजीता, दुनिथ वेलालागे, प्रमोद मदुशन, लाहिरु कुमारा।
टी20 के लिए Team India
हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।
टी20 के लिए Team India
हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।