रोहित शर्मा के बाद भारतीय वनडे टीम का कप्तान कौन बनेगा इसको लेकर बहस जारी है। हालांकि इसके लिए सबसे बड़े दावेदार के रूप में टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को देखा जा रहा है जिन्हें अब टी20 टीम का उप-कप्तान भी बना दिया गया है। वहीं कुछ दिन पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया का अगला वनडे कप्तान बनाया जा सकता है।

रैना हार्दिक पंड्या को भी मानते हैं वनडे कप्तानी का दावेदार

इन सारी बातों के बीच टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने बताया कि वनडे टीम का कप्तान बनने का सबसे बड़ा दावेदार कौन है। रैना को लगता है कि हार्दिक पंड्या भी सफेद गेंद वाले क्रिकेट में भारतीय टीम के कप्तान के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। रैना ने कहा कि गिल को लेकर क्या फैसला करते हैं ये देखने वाली बात है, लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि सफेद गेंद वाले क्रिकेट में कप्तान के रूप में हार्दिक पंड्या चमत्कार कर सकते हैं।

रैना ने आगे कहा कि सफेद गेंद वाले क्रिकेट में एक कप्तान के रूप में गिल भी हो सकते हैं और उन्हें होना भी चाहिए। उनके पास कपिल पाजी का अनुभव है। वह बहुत सकारात्मक व्यक्ति हैं। वह एक खिलाड़ी के कप्तान हैं। वह मुझे एमएस धोनी की झलक दिखाते हैं। मुझे पसंद है कि वह मैदान पर खुद को कैसे संचालित करते हैं। सुरेश रैना ने ये बातें शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कही।

रोहित-कोहली को खेलना चाहिए वनडे वर्ल्ड कप

इसके अलावा सुरेश रैना ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को 2027 का वनडे विश्व कप खेलना चाहिए। रोहित और कोहली को 50 ओवरों का विश्व कप खेलना चाहिए क्योंकि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है और उनके पास काफी अनुभव है। आप जानते हैं कि रोहित घरेलू मैच खेलेंगे साथ ही वह अभ्यास भी कर रहे हैं। वैसे सब कुछ चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है कि वे किस तरह की टीम बनाते हैं।