क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत (India) की ओर से शतक लगाने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina) ने हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में कहा कि वह तत्कालीन कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के लिए पहले और फिर भारत के लिए खेले। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुआई वाली 2011 आईसीसी विश्व कप विजेता टीम (ICC World Cup Winner Team) के साथ-साथ 2013 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Team) जीतने वाली टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था।

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ 4 इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) ट्रॉफी भी जीती हैं। स्पोर्ट्स तक (Sports Tak) से बात करते हुए सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कहा, ‘हमने एक साथ इतने मैच खेले। मैं उनके साथ भारत और सीएसके के लिए खेलने को लेकर खुद को भाग्यशाली मानता हूं। हमें बहुत प्यार मिला।’

सुरेश रैना ने कहा, ‘मैं गाजियाबाद (Ghaziabad) से आया हूं, धोनी रांची (Ranchi) से। मैं एमएस धोनी के लिए खेला, फिर मैं देश के लिए खेला। वह कनेक्शन है। हमने इतने फाइनल खेले हैं, हमने विश्व कप जीता है। वह एक महान कप्तान और एक महान इंसान हैं।’

एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। धोनी के ऐलान के थोड़ी देर बाद सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। सुरेश रैना ने 322 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 32.87 के औसत से 7988 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं।

इस सप्ताह की शुरुआत में आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के बारे में बोलते हुए सुरेश रैना ने कहा, ‘मैंने अभ्यास मैच (टेस्ट से पहले) खेले हैं और वे वास्तव में महत्वपूर्ण (Important) हैं। वे (ऑस्ट्रेलिया) भारत में पिचों की गुणवत्ता तभी समझ सकते हैं जब वे उन पर खेलेंगे।’

सुरेश रैना को भरोसा है कि भारत चार टेस्ट मैचों की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेगा और रविंद्र जडेजा की वापसी से टीम में अच्छा संतुलन आएगा।सुरेश रैना ने कहा, ‘लंबे समय बाद जडेजा की वापसी से मैं खुश हूं। हमारे स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा अच्छी फॉर्म में हैं। मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में हमें एक दिलचस्प सीरीज देखने को मिलेगी।’