India vs Australia Test Series: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australian Cricket Team) का भारत दौरे पर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) समेत अन्य स्पिनर्स के सामने लिटमस टेस्ट होगा। कंगारू टीम 9 फरवरी से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले बेंगलुरु में स्पिन खेलने की विशेष तैयारी कर रही है। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)का मुकाबला करने के लिए कंगारू बल्लेबाज गुजरात के जूनागढ़ के रहने वाले स्पिनर महेश पिठिया (Mahesh Pithiya)का सामना कर रहे हैं। महेश पिठिया (Mahesh Pithiya)का गेंदबाजी एक्शन हूबहू रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) से मिलता है। वह टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज स्पिनर के फैन हैं। सवाल यह है कि महेश पिठिया (Mahesh Pithiya) के बारे में ऑस्ट्रेलियाई टीम को कैसे पता चला?
सचिन तेंदुलकर के फेयरवेल टेस्ट में देखी रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी
महेश पिठिया (Mahesh Pithiya) ने पहली बार क्रिकेट मैच जूनागढ़ से एक घंटे की दूरी पर स्थित नगीचना में एक पान की दुकान में देखा। यह 2013 में वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में सचिन तेंदुलकर का फेयरवेल टेस्ट (Sachin Tendulkar farewell Test) था।
गांव में टेस्ट मैच की ‘पब्लिक स्क्रीनिंग’ के दौरान महेश पिठिया ने देखा कि उनका गेंदबाजी एक्शन ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन जैसा ही है।
एक दशक बाद स्टीव स्मिथ को गेंदबाजी करने का मौका मिला
महेश पिठिया (Mahesh Pithiya) ने कहा कि दोनों में एक्शन की समानता एक संयोग था। उस दिन से पहले उन्होंने कभी अश्विन को गेंदबाजी करते नहीं देखा था। उस समय वह गांव में टेनिस-बॉल से क्रिकेट खेलते थे और ऑफ स्पिन करते थे। उन्होंने इसी एक्शन में गेंदबाजी जारी रखी। करीब एक दशक बाद उन्होंने दिग्गज बल्लेबाद स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के खिलाफ गेंदबाजी करने का मौका मिला।
महेश पिठिया ने स्टीव स्मिथ को नेट्स पर आउट किया
महेश पिठिया (Mahesh Pithiya) ने अलूर में ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रैक्टिस के बारे में बताते हुए कहा, ” स्टीव स्मिथ को मैंने पिछले दो दिनों में सबसे अधिक गेंदबाजी की। जब मैंने अभ्यास के दौरान उन्हें गेंदबाजी करनी शुरू की तो आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अहसास हुआ कि मैं अश्विन जैसा हूं। स्मिथ मेरा सामना करने के लिए काफी उत्सुक थे। मैंने उन्हें स्मिथ आउट भी किया।”
ऑस्ट्रेलियाई टीम को महेश पिठिया के बारे में कैसे पता चला
21 वर्षीय महेश पिठिया (Mahesh Pithiya) ने दिसंबर में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के खिलाफ रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में बड़ौदा (Baroda) के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया। वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के राडार पर तब आए जब बड़ौदा के एक थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट ने उनकी गेंदबाजी का एक वीडियो ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच आंद्रे बोरोवेक को भेज दिया। थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट प्रितेश जोशी ने कहा, “मुझसे पूछा गया कि क्या मैं किसी अच्छे स्पिनर को जानता हूं और मैं महेश के वीडियो को फॉरवर्ड किया। अश्विन के साथ उनके एक्शन में समानता है और वह बहुत अच्छे स्पिनर भी हैं।”
दर्जनभर इंटरव्यू दे चुके हैं महेश पिठिया
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के बाद महेश पिठिया (Mahesh Pithiya) चर्चा में आए। उनका कहना है कि वह बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर समेत दर्जनभर इंटरव्यू दे चुके हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का ऑफिशियल वेबसाइट ने भी अश्विन डुप्लिकेट के बारे में लिखा जा चुका है। शुक्रवार को अलूर में अभ्यास के दूसरे दिन किसान के बेटे पिठिया को अपने घरवालों पिता वीरान, मां मणिबेन और भाई दिनेश के साथ बातचीत करने का समय नहीं मिला।
खुद को चिकोटी काटते हैं महेश पिठिया
महेश पिठिया (Mahesh Pithiya)को सबकुछ सपने जैसा लग रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ होटल में रहना, टीम बस में आना जाना और दुनिया की नंबर 1 टीम के टेस्ट बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने का अवसर मिलने के बाद वह खुद को चिकोटी काटते। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि यह असल में हो रहा है।